back to top
9 मई, 2024
spot_img

Darbhanga में लूटपाट के दौरान गृहस्वामी की पीट-पीटकर हत्या, लोगों को बंधक बना, लाखों की संपत्ति पर डाका

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा में लूट और हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है जहां सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर स्थित बैंकर्स कॉलोनी मुहल्ले में लूटपाट के दौरान गृहस्वामी की अपराधियों ने पीट पीटकर हत्या (Homeowner beaten to death during robbery in Darbhanga) कर दी है।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

घर के लोगों को बंदी बनाकर वारदात को अंजाम देने करीब छह की संख्या में अपराधी पहुंचे थे। वहीं, मौके पर तत्काल पहुंचे सिटी एसपी सागर कुमार पूरे मामले को गंंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। डॉग स्कॉयड वारदात स्थल पर जांच में लगी है।  पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…

जानकारी के अनुसार, जिले के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर स्थित बैंकर्स कॉलोनी मुहल्ले में बीती रात लूटपाट के दौरान विरोध करने लुटेरों ने जगदीश चंद्र मिश्र की पीट-पीटकरर हत्या कर दी है। वहीं उनकी पत्नी को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया है। जख्मी मृतक की पत्नी ने बताया कि करीब छह अपराधी रात को घर का दरवाजा तोड़कर घुसे थे। पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें:  BSSC Office Attendant Examination 11 मई – Darbhanga तैयार, 3 स्तर की सुरक्षा | जैमर | बिना पेन | बिना मोबाइल, जानिए DM Rajiv Roshan के 20 परीक्षा Superintendents को Task

पहले तो उनलोगों ने घर मे लूटपाट करना शुरू किया तो गृहस्वामी जगदीश चन्द्र मिश्र ने लुटेरों का विरोध करना शुरू किया तो लुटेरों ने उन्हें पीट-पीट कर मार डाला। सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है।

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए अहले सुबह सिटी एसपी सागर कुमार भी मौके पर पहुँच कर सदर थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दे रहे है। डॉग स्कॉयड की टीम जांच करने में लगी हुई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया है।

बताया जाता है की छह की संख्या में पहुंचे लुटेरों ने निचले तल्ले पर रह रहे बैंककर्मी प्रकाशचन्द्र मिश्र व उनकी पत्नी व बच्चे को बंधक बनाकर बन्द कर दिया और ऊपरी तल्ले पर सो रहे बैंककर्मी के पिता एवं मां के रुम में लुटेरों ने जमकर लूटपाट करना शुरू कर दिया। बैंक कर्मी हंगामा सुनकर भी कुछ नही कर पा रहे थे।

यह भी पढ़ें:  लहुआर गांव में सेना के जवान आमिर खान के घर पर हमला...मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गृह स्वामी जगदीश चन्द्र मिश्र ने जब इसका विरोध किया तो उनकी हत्या के बाद घर के अन्य लोगो को बंधक बनाकर काफी देर तक लूटपाट की। इस दौरान घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात व कीमती सामान को लुटेरे अपने साथ लेते गए हैं।

मृतक की पत्नी ने बताया कि रात को 12 से 1 बजे के बीच मे 6 अपराधी घर के अंदर घुसे कर हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे तो मेरे पति ने उनका विरोध किया पहले लुटेरों उनके साथ मारपीट करने लगे इस दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आलमीरा, बक्सा जहां से जो मन किया लुटेरों सभी सामनों को निकाल कर साथ लेते चले गए। पीड़ित महिला ने रोते हुए बताया कि लुटेरे जाते जाते उनके गले से सोने का चेन और कान से सोने का झुमका भी उत्तरवारकर लेते चले गए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में फायरिंग – उपनयन भोज से लौट रहे युवक को मारी गोली

इस सम्बंध में घटनास्थल पर पहुँचे सिटी एसपी सागर कुमार मौके पर पहुंच जांच करना शरू कर दिए है। सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के बैंकर्स कालोनी में एक बैंक कर्मी के पिता की लूट के दौरान मौत हो गई है। लुटेरों के कुछ सामान लूट के दौरान छूट गए है। उसकी निशानदेही पर डॉग स्कॉयड की टीम को बुलाया गया जांच की जा रही है। शीघ्र इस लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में ‘ अंधरगर्द’ के खिलाफ कर्त्तव्य दीप जलाते रहे- दीपक कुमार, बहुत याद आएंगें, खुशी-खुशी विदाई

दरभंगा का संपूर्ण पुलिस विभाग हो या आम नागरिक। खास लहेरियासराय क्षेत्र का जो...

Darbhanga में Unnatural Sex, ‘शर्मनाक’, नाबालिग से यौनाचार

नाबालिग युवक के साथ Sexual Misconduct की घिनौनी वारदात सामने आई है। यौनाचार की...

रतनपुर गांव, बगीचे में खड़ी थी बोलेरो…जब पहुंची पुलिस, 2 भागे, 73 कार्टन विदेशी शराब बरामद

दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित एक बगीचे से बोलेरो पिकअप पर...

Darbhanga Home Guard भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा! नकली अभ्यर्थी ने पास किया फिजिकल टेस्ट,असली गिरफ्तार, नकली फरार

दरभंगा में होमगार्ड भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। नेहरू स्टेडियम परिसर से...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें