केवटी, देशज टाइम्स। सामाजिक समरसता तथा आपसी भाईचारें के साथ दीपावली व काली पूजनोत्सव एवं छठ मनाने की अपील के साथ मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित कर सरकारी गाइड लाइन का अनुपालन करने (It is not good if rumors are spread on the festival in Kevati) को कहा गया।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
केवटी थाना परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने की। बैठक में मौजूद काली पूजनोत्सव समिति के पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों एवं लोगों से थानाध्यक्ष ने फीडबैक लेते हुए सामाजिक समरसता तथा आपसी भाईचारें के साथ शांतिपूर्ण वातावरण के बीच दीपावली व काली पूजनोत्सव एवं छठ पर्व मनाने और इसे संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि त्योहार आपसी सदभाव और भाईचारें को दर्शाता है। अफवाहों से बचने व असामाजिक तत्वों एवं शराब तस्करों पर नजर रखते हुए इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देने में सहयोग की बात कहीं।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सरकार और जिला से प्राप्त दिशा-निर्देश के बारे में विस्तार से बताते हुए थानाध्यक्ष ने पूजा-पंडाल के निर्माण,अग्नि शमन यंत्र तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में जानकारी दी।
वहीं काली पूजनोत्सव के अवसर पर निकलने वाली कलश शोभा यात्रा व प्रतिमा विसर्जन रूट तथा आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी पूजा समिति के पदाधिकारियों से ली।
बताया कि तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में प्रशिक्षु दारोगा विकास मंडल व कुमारी मधुलता भारती, अब्दुल मन्नान अंसारी, मनोज कुमार गुप्ता, जगदीर यादव, जावेद अशफाक, सुवंश यादव, विजय कुमार झा, योगानन्द झा, दिलखुश कुमार सहित अन्य कई मौजूद थे।