सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स। पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक बड़ी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें मिट्टी की चोरी, मारपीट, छिनतई, फर्जी हस्ताक्षर की एफआईआर। पढ़िए पूरी खबर
मामला, सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर से जुड़ा है। मामले में बिरदीपुर के अधिवक्ता ताज अहमद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी के आलोक में जेसीबी मशीन से निजी जमीन में जबरन चोरी कर मिट्टी कटाव के दौरान मारपीट, छिनतई और सादा कागज पर हस्ताक्षर करवाने के मामले में एफआईआर (FIR in Singhwada-Simri on the orders of Patna High Court) दर्ज की गई है।
बताया जाता है कि वारदात के डेढ वर्ष बाद सिमरी थाना में यह एफआईआर पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज की गई है। पढ़िए पूरी खबर
इस मामल मे थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने आवेदन के आलोक में खनन अधिनियम सहित भादवि की विभिन्न धारा में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान पीएसआई अमन कुमार सुधांशू को सौंपा है।
जानकारी के अनुसार, इसमें बिरदीपुर के अब्दुल रहमान उर्फ दानू सहित पांच सहयोगी को आरोपित किया गया है। बताया गया है कि बिरदीपूर निवासी अधिवक्ता ताज अहमद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके आलोक में कार्रवाई की गई है।
दर्ज हुई प्राथमिकी में कहा गया है कि अरई मौजा में पुश्तैनी जमीन जो उनके दखल कब्जा में चला आ रहा है। जब वह दिल्ली थे तब अब्दुल रहमान दानू सहित पांच सहयोगी व्यक्ति ने चार अप्रैल 2022 की सुबह आठ बजे उनकी अनुपस्थिति में उक्त जमीन से जेसीबी लगाकर ट्रैक्टर टेलर से कटाव कर मिट्टी की चोरी करते आ रहे हैं।
मामले की जानकारी प्राप्त होने के बाद 10 मई को उक्त जमीन पर पहुंचा तो बोला कि चोरी से मिट्टी क्यों काट रहे हो जिसपर अब्दुल रहमान दानू गाली-गलौच कर लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट कर गर्दन से एक भर का सोने का चैन जबड़न छीन लिया।
इस बीच भयभीत कर दो सादे कागज पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिया तथा बोला कि इस कागज से जमीन लिखवा लेंगे। साथ ही आरोपी ने जान मारने की धमकी भी दी। कहा कि दोबारा गाड़ी रोकने आओगे तब तुमको व परिवार के सभी लोगों को झूठा मुकदमा एवं दलित उत्पीड़न केस में फंसा कर जेल भेजवा देंगे।
थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने आवेदन के आलोक में खनन अधिनियम सहित भादवि की विभिन्न धारा में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान पीएसआई अमन कुमार सुधांशू को सौंपा है। वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि इस मामले में जांच का आदेश उन्होंने सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया है।