back to top
22 मई, 2024
spot_img

जब Darbhanga के केवटी में DM Rajeev Roshan ने कहा, स्वदेशे पूज्यते राजा, विद्वान सर्वत्र पूज्यते

spot_img
Advertisement
Advertisement

केवटी देशज टाइम्स। छतवन पंचायत अंतर्गत बेसिक स्कूल, छतवन के प्रांगण में गुरूवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डीएम राजीव रौशन ने की। कार्यक्रम में डीएम ने आम जनता से रू-ब रू होकर उनसे संवाद स्थापित कर जनहित में चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए आम जनता को शिक्षित होने की सलाह दी।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

कहा कि “स्वदेशे पूज्यते राजा, विद्वान सर्वत्र पूज्यते”।शिक्षित होने से देश के अलावा विदेशों में भी लोग पूजे जाते हैं।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण, बिजली, सड़क, कृषि, पर्यावरण एवं लोहिया स्वच्छ योजनाओं सहित अन्य कार्यक्रमों के तहत किए जा रहे कार्यों से लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

कहा कि लोहिया स्वच्छ योजना के फेज 1 में शौचालय निर्माण के बाद फेज 2 में साफ सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है। जिसके तहत कचरा प्रबंधन तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए गली नाली निर्माण एवं सोख्ता निर्माण का काम किया जा रहा है। डीएम ने सात निश्चय के तहत किए गए कार्यो से सामाजिक परिवर्तन की बात का जिक्र किया।

कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए महिला सशक्तिकरण के तहत पंचायतों एवं नगर निकायों में पचास प्रतिशत एवं सरकारी नौकरी में पैतिंस प्रतिशत आरक्षण देकर सभी क्षेत्रों में इनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई है। अब महिलाएं सरकार के सभी विभागों के साथ ही पुलिस विभाग में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

उन्होंने कहा कि इनके विकास के लिए जीविका का गठन किया गया है , जिससे पांच लाख महिलाएं जुड़ी हैं और रोजगार के क्षेत्रों में आगे बढ़कर दूसरों को भी रोजगार देने का काम कर रही हैं।

डीएम ने कहा कि सरकार ने मद्य निषेध कानून बनाकर लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का काम किया है जिससे सैकड़ों परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। बिजली के क्षेत्र में व्यापक बदलाव का असर अब आम जनों को भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:  NALSA, सितारा स्कीम, साथी और संवाद, न्याय अब हर पंचायत तक – यह है Darbhanga DLSA की पहल

अब आमलोगों को मिल रही बिजली के साथ ही कृषि कार्य के लिए भी पर्याप्त बिजली की आपूर्ति की जा रही है। शिक्षा के विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को पोशाक, साइकिल, किताब के अलावे बच्चियों को मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होने तथा स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर पर्याप्त राशि दी जा रही है।

इसके साथ ही कौशल विकास के नाम पर स्किल डेवलपमेंट के लिए इसका प्रशिक्षण देकर उसे रोजगार से जोड़ने का काम भी किया गया है। डीडीसी प्रतिभा रानी ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत गांव, मोहल्ला,गली सहित अन्य जगहों में साफ सफाई का काम व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। यह काम आपसी सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई से पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही आम लोगों को रोग मुक्त करने में सहायक होगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में बनेगी Chemical Society, चलेंगी रिमेडियल कोचिंग क्लासेस, Pharmaceutical Chemistry में सर्टिफिकेट कोर्स, 'Mithila Journal' फिर से होगा प्रकाशित

जन संपर्क उप निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए गांव के विकास के लिए सरकार की सात निश्चय योजना पार्ट -1 एवं 2 जल जीवन हरियाली, बिहार सेवा का अधिकार अधिनियम, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना,बिहार स्टार्ट अप योजना, बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन (वस्त्र एवं चर्म) नीति, मद्य निषेध अभियान,बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के संबंध में लोगों को जानकारी दी।

उन्होंने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाएं, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना तथा शताब्दी योजना के संबंध में जानकारी देते हुए सभी संबंधित निर्माण मजदूरों को अपना लेबर कार्ड बनाने का अपील किया।समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नेहा कुमारी ने समाज कल्याण विभाग के विभिन्न पेंशन योजना,संबल योजना का जानकारी दी।

सीएस डॉ.अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष योजना के तहत असाध्य रोगों के लिए दिए जाने वाले आर्थिक मदद के लिए विहित प्रक्रिया से लोगों को अवगत कराया। साथ ही जननी बाल सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना,टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी दी।

जिला कृषि पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा ने मोटे अनाजों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले बीज के साथ-साथ कृषि यंत्रीकरण के अंतर्गत 108 प्रकार के कृषि यंत्र पर मिलने वाले अनुदान एवं पुआल मेनेजमेंट के बारे में जानकारी दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में शिक्षा विभाग के Transfer order का खुलेआम उल्लंघन, बीत गए 14 दिन हवा में, कोई नहीं पहुंचा नए पोस्ट पर ज्वाइन करने!

अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने कहा कि अब लोगों को जमीन के राजस्व रसीद कटाने, दाखिल खारिज कराने, जमाबंदी एवं खतियान के नया एवं मूल नंबर प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो गया है। लोगों को अंचल कार्यालय या राजस्व कर्मचारी के यहां चक्कर लगाने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।

साबिक और हाल खतियान को प्राप्त करने के लिए अब ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपने जमाबंदी को आधार से जोड़ने का अपील किया।

कार्यक्रम में जीविका के डीपीएम डा. ऋचा गार्गी, जिला कल्याण पदाधिकारी मो. असलम अली ,डीपीओ ( माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) सह केवटी के प्रभारी बीईओ नवीन कुमार ठाकुर , जिला श्रम अधीक्षक राकेश रंजन , जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. सुधेन्दु कुमार आदि ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।

इस दौरान मुखिया फैज मोहम्मद ने डीएम को मिथिला के परंपरा के अनुसार मिथिला पेंटिंग व पाग और चादर भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में एडीएम विधि व्यवस्था राजेश रंजन, एसडीएम अभिषेक रंजन, बीडीओ रूखसार, बीपीआरओ जय प्रकाश मंडल,

सीडीपीओ प्रीति कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निर्मल कुमार लाल, अप्रास्वा केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनोद कुमार सिंह, मनरेगा के पीओ अमित वर्मा, जीविका के बीपीएम मंतोष कुमार, बीसी अरविंद पांडेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत के जनप्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में बनेगी Chemical Society, चलेंगी रिमेडियल कोचिंग क्लासेस, Pharmaceutical Chemistry में सर्टिफिकेट कोर्स, ‘Mithila Journal’ फिर से होगा प्रकाशित

दरभंगा में अब बनेगी केमिकल सोसायटी, चलेंगी रिमेडियल कोचिंग क्लासेस, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री में सर्टिफिकेट...

Delhi में चमकेगा Darbhanga Sanskrit University, देशवासी देखेंगे ऐतिहासिक धरोहरों के साथ ज्ञान और संस्कृति का संगम

संस्कृत ज्ञान की रोशनी दिल्ली में फैलेगी। IIC के वार्षिक महोत्सव 2025 में दरभंगा...

Darbhanga के गांवों में रंगदारी का खेल, दुकान में घुसकर बालू-सीमेंट कारोबारी पिता-पुत्र को पिस्तौल के बट से पीटा, ₹72,000 लूटे, फायरिंग..?

Darbhanga के गांवों में रंगदारी का खेल शुरू हो गया है। बालू-सीमेंट कारोबारी पिता-पुत्र...

Darbhanga की शादी में DJ पर बवाल हो गइल….अश्लील गाना क्या बजा, दो परिवारों में खूनी झड़प, 4 महिलाओं समेत 17 से ज्यादा जख्मी

दरभंगा के मोतीपुर गांव में डीजे पर अश्लील गाने बजाने को लेकर दो परिवारों...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें