केवटी, देशज टाइम्स। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गुरुवार को सीएचसी, केवटी-रनवे में गर्भवती माताओं का एएनसी जांच शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निर्मल कुमार लाल की देखरेख में किया गया।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
शिविर में प्रखंड की विभिन्न गांवों से पहुंचे 128 गर्भवती माताओं की डॉ.अरुण प्रकाश व डा. इकबारूल रशीद और डॉ. कमर इकबाल ने स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दिया। जबकि हाई रिक्स वाले 7 महिला को दवा उपलब्ध कराकर उसे सुरक्षित किया गया। वहीं काउंसलिंग आईसीटीसी काउन्सेलर राजनारायण मिश्रा ने किया।
शिविर में एचआईवी ब्लड ग्रुप, आरपीआर हेपेटाइटिस बी, हीमोग्लोबीन, यक्ष्मा, रक्तचाप आदि बीमारियों के अलावा कोविड की भी जांच की गई। शिविर में बीएचएम दिनेश आनंद, बीसीएम प्रमोद कुमार, बीएचडब्लू दिगंबर यादव व ब्रजमोहन चौधरी सहित अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।