मुख्य बातें: बेनीबाद: बागमती बांध निर्माण के विराेध में निकाला निकाला गया बाइक जुलुस,बाइक जुलुस निकाल कर लोगों को जागरूक करते चास बास जीवन बचाओ संघर्ष मोर्चा के सदस्य
दीपक कुमार, देशज टाइम्स गायघाट। बागमती बांध निर्माण के विरोध में चास बास जीवन बचाओ संघर्ष मोर्चा ने संयोजक जितेन्द्र यादव व नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में बेनीबाद कटरा मोड़ से लेकर भवानीपुर, गंगेया, हरपुर होते हुए पिरौछा चौक तक पहुंची।
आगामी 15 नवंबर को भवानीपुर स्कूल में एक दिवसीय बैठक (Opposition to construction of Bagmati Dam in Beniabad) आहूत की गई है। कहा गया है कि बिना मुआवजा व पुनर्वास दिए बिना बांध निर्माण सरकार करेगी तो जनआंदोलन होगा। पढ़िए पूरी खबर
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने के लिए अपील की गई। लोगों को बागमती बांध परियोजना के खिलाफ एकजुट होने की अपील की गई।
वक्ताओं ने सरकार की ओर से जन आंदोलन व जन भावनाओं को देख रिव्यू कमेटी गठित कर बिना कमेटी की रिपोर्ट के बांध निर्माण की निंदा की। वहीं, कहा कि बिना मुआवजा व पुनर्वास दिए बिना बांध निर्माण सरकार करेगी तो जनआंदोलन होगा।
गांव के बदले गांव बसाने की बात कही गई। संयोजक जितेन्द्र यादव ने कहा कि बागमती बांध से पूरा क्षेत्र बर्बाद हो जाएगा। इस दौरान मौके पर युवा समाजसेवी राहुल कुमार समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।