back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

25 हजार घूस लेते CO समेत 3 कर्मचारी गिरफ्तार, सभी चढ़े ACB के हत्थे, साथ में कर्मी व दलाल भी धराए, सादे लिबास में बड़ी कार्रवाई

spot_img
spot_img
spot_img

ACB ने रातू के CO प्रदीप कुमार और CO के कर्मचारी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मौके पर मौजूद एक जमीन दलाल को भी ACB की टीम ने गिरफ्तार(3 employees including CO arrested for taking 25 thousand bribe) किया है।

जानकारी के अनुसार,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को रांची के रातू सीओ (अंचल अधिकारी) प्रदीप कुमार और उनके कर्मचारी सुनील कुमार को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर

झारखंड में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में एसीबी की टीम ने गुरुवार को रातू अंचल कार्यालय में छापेमारी की।

इस दौरान एसीबी के अधिकारियों ने रातू सीओ प्रदीप कुमार, हलका कर्मचारी सुनील सिंह और एक दलाल को 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए सभी लोगों से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं एसीबी की टीम प्रदीप कुमार को लेकर उनके रातू रोड स्थित इंद्रपुरी रोड नंबर एक आवास पर पहुंचकर घर में भी एसीबी की टीम छापेमारी की हैं।

रातू सीओ प्रदीप कुमार एक व्यक्ति से जमीन के मामले में 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद सीओ प्रदीप कुमार के इंद्रपुरी रोड नंबर एक स्थित घर में छापेमारी भी की गई है।

सभी को जमीन संबंधी एक मामले में ₹25,000 घूस लेने के क्रम में गिरफ्तार किया गया है। ACB की टीम ने अंचल कार्यालय में छापेमा कर यह कार्यवाही की। गिरफ्तारी के बाद ACB अधिकारी ने सभी लोगों से पूछताछ की, तत्पश्चात एसीबी की टीम CO प्रदीप कुमार को लेकर उनके रातू रोड स्थित इंद्रपुरी रोड नंबर एक आवास पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक CO प्रदीप कुमार के घर में भी ACB की छापामारी ज़ारी थी।

एसीबी ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अबतक मिली खबर के अनुसार जमीन का म्यूटेशन करने के बदले रिश्वत मांगी गयी थी। 39 डिसमिल जमीन का म्यूटेशन करने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी गयी थी। म्यूटेशन कराने वाले ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी से कर दी। एसीबी ने पूरे मामले की जांच की। जांच के बाद आरोप सही पाये गये जिसके बाद एसीबी ने रणनीति तैयार की।

पूरी प्लानिंग के तहत सीओ को जमीन दलाल और हल्का कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया या । हल्का तीन के राजस्व कर्मचारी सुनील सिंह व जमीन दलाल जाफर अंसारी इसमें शामिल रहे। एसीबी की टीम सीओ के रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर- एक स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है।

सादे लिबास में पहुंचे थे अधिकारी सीबी की टीम सुबह 11 बजे सिविल ड्रेस में रातू अंचल कार्यालय पहुंची। 1.55 बजे म्यूटेशन के नाम पर 25 हजार घूस लेते सीओ प्रदीप कुमार को एसीबी की टीम ने पकड़ लिया। इसकी पूरी प्लानिंग की गयी थी कि उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया जाए।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -