back to top
6 जुलाई, 2024
spot_img

Bikaner Express के शौचालय में कांच के टुकड़े से यात्री की हत्या

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com

बीकानेर एक्सप्रेस के शौचालय के अंदर अपराधियों ने कांच के टुकड़े से प्रहार कर ले ली यात्री की जान, बुरी तरह हुआ जख्मी, नवगछिया में आकर हो गई मौत, वारदात खगड़िया और नवगछिया रेलवे स्टेशन के बीच की, सूचना पर पहुंचे कई वरीय रेल पुलिस पदाधिकारी

spot_img
Advertisement
Advertisement

नवगछिया, देशज टाइम्स। राजस्थान के जयपुर से पश्चिम बंगाल के लिए निकले एक रेल यात्री को बीकानेर एक्सप्रेस के शौचालय के अंदर अपराधियों ने कांच के टुकड़े से हत्या कर (Passenger killed with piece of glass in toilet of Bikaner Express) दी।

घटना बीते गुरुवार की खगड़िया और नवगछिया रेलवे स्टेशन की बीच की बताई जा रही है। मृत व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के कुच बिहार थाना निवासी उमाकांत बर्मन के पुत्र दिनेश्वर बर्मन के रूप में की गई है।

घटना की सूचना पर कटिहार के रेल अपर पुलिस अधीक्षक कुंदन कृष्णन, पुलिस निरीक्षक राम प्रमोद यादव, नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, जीआरपी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह आदि पुलिस अधिकारी पहुंचे नवगछिया पहुंचे।

घटना के संबंध में रेल पुलिस ने बताया कि बरौनी कटिहार रेल खंड के बीच गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक यात्री को शौचालय में बंद करके कांच के टुकडे से प्रहार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

घटना खगड़िया से ट्रेन खुलने के बाद और नवगछिया आने से पूर्व की है। घटना की सूचना यात्रियों के द्वारा रेल कंट्रोल को दिया गया। जब घायल व्यक्ति शौचालय में दर्द से चिखने लगा तो यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों को इस घटना का पता लगा।

यात्रियों की ओर से हीं इसकी सूचना रेल कंट्रोल को दी गई। घटना की सूचना नवगछिया रेल पुलिस एवं स्टेशन अधीक्षक को दिया गया। तत्काल हीं आरपीएफ इंस्पेक्टर दल बल के साथ बोगी संख्या 9 में पहुंचकर शौचालय से घायल व्यक्ति को निकाला। घायल व्यक्ति के गले पेट एवं कई जगहों पर कांच के टुकड़े से प्रहार करने के बाद गंभीर कटे हुए निशान मिले है। जिससे पेट का आंतरिक हिस्सा निकल गया था।

घायल यात्री खून से लथपथ था। पुलिस की ओर से तुरंत हीं उन्हें नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दिनेश्वर को मृत घोषित कर दिया। दिनेश्वर के पास से मिले आधार कार्ड एवं मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान हो पाई। वहीं, इस घटना की सूचना दिनेश्वर के परिजनों को रेल पुलिस की ओर से मोबाइल के जरिए दिया गया।

जयपुर में राजमिस्त्री का काम करता था, भतीजे की शादी में शरीक होने जा रहा था घर

पुलिस को दिनेश्वर के परिजनों ने बताया कि वह जयपुर में राजमिस्त्री का काम करता था। वह बुधवार को जयपुर से अपने घर भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए निकाला था। इसी क्रम में खगड़िया और नवगछिया के बीच यह घटना घटित हो गई। दिनेश्वर अपने घर में कमाने वाला एकलौता था।

कहते हैं पुलिस पदाधिकरीवही जीआरपी थाना अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया कि जिस तरह से यह घटना हुई है यह क्रिया से ट्रेन खुलने के बाद अपराधी ने शौचालय बंद कर कांच या अन्य नुकीले सामान से हमला किया होगा। क्योंकि दिनेश्वर के शरीर पर कई जख्मी के निशान हैं। वहीं, वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

जरूर पढ़ें

शूटआउट: घर में घुसकर अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली –मासूम बेटे की मौत

अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ककोड़वा वार्ड संख्या 9 में शुक्रवार देर रात...

Darbhanga समेत BIHAR के 19 जिलों को बड़ी सौगात! नई हेल्थ सेवा, रेफरल अस्पतालों से निजात! फ्री इलाज, एक्सपर्ट डॉक्टर, जांच की सुविधा –खुलेंगे...

दरभंगा समेत 19 जिलों को बड़ी सौगात! रेफरल अस्पतालों से निजात! फ्री इलाज, एक्सपर्ट...

Tejashwi Yadav ने कहा- बिहार के अखबार सरकार के ‘दलाल-‘चाटुकार’, कायर हैं ये…तेल मालिश करने वाले-सत्ता के चापलूस ये अखबार@देखें VIDEO

तेजस्वी यादव का बिहार के प्रिंट मीडिया पर हमला: “सरकारी विज्ञापन के लालच में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें