Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
इसमें, इरफान पठान, यूसूफ पठान, तिलकरत्ना दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, केविन ओब्रायन, गौतम गंभीर, दिलहार फरनाडो, हाशिम आमला, मुनाफ पटेल, हरभजन सिहं, मोहम्मद कैफ, रोबिन उत्थपा, अरोन फिंच, अशोक डिंडा, रोस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा समेत कई नामचीन चेहरे खेलते नजर आएंगे।
आज,रांची में बड़े-बड़े लीजेंड क्रिकेटर अपने जौहर से लोगों को वर्ल्ड कप की रोमांच से थोड़ा दूर मगर वही अहसास कराएंगें। आज शाम 6।30 बजे से JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात जायंट्स व मनिपाल टाइगर्स की टीमें आमने-सामने होंगी।
दोनों ही टीमों में कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जलवा दिखाने को तैयार है। इसी ग्राउंड में 18 नवंबर को इरफान पठान का बल्ला गरजा था। इरफान पठान की टीम ने अपने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। अब आज के मुकाबले में दुनिया के बड़े क्रिकेटरों में शुमार रहे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का बल्ला बोलेगा।
क्रिस गेल ही नहीं मो. कैफ, केविन ओब्रायन, हेमिल्टन मसकजदा, श्रीसंत, प्लंकेट, हरभजन सिंह, प्रवींद्र अवाना जैसे क्रिकेटर JSCA में रंग जमाएंगे। यह मुकाबला टी-20 प्रारुप में खेला जाएगा। मुकाबला आज शाम 6।30 बजे से पार्थिव पटेल की गुजरात जायंट्स व हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स के बीच मैच खेला जाएगा।
LLC-2023 सीजन 18 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक भारत के 5 शहर रांची, देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत में मैच खेल जाएंगे। रांची में 5 मैच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक मैच रांची में खेला जा चुका है, अब 4 मैच खेले जाएंगे। इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें खेलेंगी।