back to top
31 अगस्त, 2024
spot_img

अब Sitamarhi के बाद Gopalganj में 5 लोगों की संदिग्ध जहरीली शराब वाली मौत, प्रशासन का इनकार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में फिर जहरीली मौत का साया पड़ा है। जहां, छठ से पहले सीतामढ़ी में पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई बताया गया कि सभी जहरीली शराब की चपेट में आ गए हालांकि प्रशासन का तर्क कुछ (Death of 5 people due to suspected poisonous liquor in Gopalganj) और है।

फिलहाल ताजा मामला गोपालगंज का है जहां पांच लोगों की फिर उसी सरीखे मौत हो गई है। शक जहरीली शराब पर है मगर यहां फिर से जिला प्रशासन और पुलिस ने जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत को तथ्यहीन और भ्रामक बताया है। मृतकों की उम्र 25 से लेकर 65 साल तक की है।

मौत की यह घटना जिले के बहरामपुर प्रखंड से जुड़ी है। जहां बहरामपुर समेत अन्य गांव में एक के बाद एक कर पांच लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

जानकारी के अनुसार, घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव की है। मृतकों की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव 50 वर्षीय सिकंदर साह, बहरामपुर गांव के 55 वर्षीय सुरेश राम, इसी गांव का 30 वर्षीय युवक टिंकु राम, बामो गांव के रामानंद शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र रोहित शर्मा और बैकुंठपुर गांव निवासी 65 वर्षीय झगरू राम शामिल हैं।

इनमें सुरेश राम का पोस्टमार्टम गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में कराया गया है. सभी मौतें 18 से लेकर 20 नवंबर के बीच हुई हैं। एक मृतक के परिजन ने शराब पीने की बात कही है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से मौत की वजह बीमारी, फूड प्वाइजनिंग और हार्ट अटैक बताई गई है।

एक शव का पोस्टमार्टम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कराया गया है। चार लोगों के शव का परिजनों ने दाह-संस्कार कर दिया है। दो लोग बीमार बताए जा रहे हैं जिनका इलाज चल रहा है। गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि ये सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे। इलाज के दौरान अलग-अलग अस्पतालों में इनकी मौत हुई है।

सिरसा के सिकंदर साह दमा के मरीज थे। सीने में जलन होने पर दवा दी गई थी। 19 नवंबर को घर पर ही इनकी मौत हो गई। बहरामपुर निवासी सुरेश राम की फूड प्वाइजनिंग से मौत हुई है। गोरखपुर के अस्पताल में 19 नवंबर को मौत होने के बाद पोस्टमार्टम भी कराया गया है।

बामो गांव के निवासी मृतक रोहित शर्मा के बारे में कहा गया है कि मुंह-पेट चलने की शिकायत थी। स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही 18 नवंबर को मौत हो गई।

वहीं, पांचवें मृतक बैकुंठपुर निवासी झगरू राम के बारे में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 18 नवंबर को हार्ट अटैक से मौत हुई है। बहरामपुर के रहने वाले मृतक टिंकू राम के बारे में बताया गया है कि वो नासिक में रहता था. नासिक में तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद घर लाया गया था। इलाज के लिए पटना लेकर लोग गए थे। 20 नवंबर को उसकी मौत हो गई।

जरूर पढ़ें

Patna में राज्य स्तरीय 12वीं योग प्रतियोगिता का Shree Ganesh; मिथिला की परंपरा के साथ केशव चौधरी ने पाग-चादर से किया मुख्य अतिथि Nand...

पटना। बिहार योग संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय 12वीं योग प्रतियोगिता का आयोजन पटना...

Darbhanga के कमतौल में, चोरों ने बनाया ‘ इन ‘ दुकानों को Target लेकिन…पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आंचल कुमारी, कमतौल | हरिहरपुर क्षेत्र से एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पुलिस ने...

Darbhanga के अलीनगर और धमसाईन में स्वास्थ्य सेवाओं का नया अध्याय शुरू

मनोज कुमार झा, अलीनगर | प्रखंड क्षेत्र के धमुआरा धमसाईन पंचायत और अलीनगर पंचायत में...

Darbhanga में रात के 2 बजे चार किशोरों की नशे में मटरगश्ती, पहुंची दरभंगा पुलिस…

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चार किशोरों को...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें