दीपक कुमार, गायघाट। गायघाट प्रखंड अंतर्गत पंचायत कृषि कार्यालय बेरुआ एवं लोमा में बुधवार को कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल का (Farmers of Gaighat updated with new technology for field preparation) आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत राज बेरुआ में माननीय मुखिया उषा देवी पैक्स, अध्यक्ष ठाकुर विजय कुमार सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
वही कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार सुनील कुमार की ओर से किया गया किसान चौपाल में किसानों को खेत की तैयारी, मिट्टी जांच, बीज उपचार, फसल बुवाई,सिंचाई, कटाई, भंडारण, समेकित कृषि प्रणाली मोटे अनाज का महत्व, जलवायु अनुकूल खेती, प्राकृतिक खेती कृषि संबंधित नई तकनीकी की जानकारी दी गई।
मौके पर कृषि समन्वयक विश्वजीत कुमार किसान सलाहकार वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार, नरेश कुमार,ओमप्रकाश कंचन, विमलेश साहनी, राजेश कुमार, भूषण कुमार, किसान दिव्यांशु चौधरी ,विकास कुमार, सुजीत कुमार ,तारानंद सिंह ,अजय कुंवर जितेंद्र सिंह, वैद्यनाथ सिंह के साथ-साथ सोकरों किसान उपस्थित थे।