आर्गेनिक खेती एवं जैविक खाद बनाने को लेकर किसानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
खुटौना | ललमनियां ओपी थाना क्षेत्र के धनुषी एसएसबी बीओपी कैम्प में शनिवार को 14 दिवसीय खाद्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर डिप्टी कमांडेंट जीत सिंह, लौकहा कैम्प के एसआई रविन्द्र सिंह,एएसआई रोहित भाटिया, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार,ओपी थाना के पीएसआई चिन्मय कुमार, सरपंच दिलशाद आलम तथा उपमुखिया कृष्णा पंडित सहित कंपनी के अन्य अधिकारियों ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललमनियां पंचायत के सरपंच दिलशाद आलम ने किया।
जहां आर्गेनिक खेती और जैविक खाद बनाने पर विशेष जोर दिया गया। शिविर के दौरान बताया गया कि जैविक खाद्य कम लागत में तैयार हो जाता है जिसके प्रयोग से खेतों की उर्वरा शक्ति बनी रहती है एवं फसलों का अधिक पैदावार किया जा सकता है।
साथ ही आधुनिक रसायनिक उर्वरक से मिट्टी एवं फसल को होने वाले नुकसानों से अवगत कराया गया।
मौजूदा दौर में उन्नत कृषि संबंधी जानकारी के आभाव में अधिक पैदावार के लालच में किसान धड़ल्ले से केमिकल युक्त खाद का प्रयोग कर रहे हैं जो आने वाले समय में काफी ज्यादा नुकसान देह साबित होगा।
14 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर ओपी थाना क्षेत्र के धनुषी नारायण मंदिर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा जहां 25 से ज्यादा स्थानीय किसानों ने भाग लिया और प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी सौंपा जायेगा।
खाद्य प्रशिक्षण हेतु मधुबनी से आये टीम में डॉक्टर कुमार इन्फोटेक,शेष नारायण, मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार एवं सहायक प्रशिक्षक सुनील कुमार के द्वारा दिया गया।