बेगूसराय,देशज टाइम्स। एनएच-28 के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड पर मरसैती के पास मंगलवार को सड़क हादसे में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे में जवान तेघड़ा थानाक्षेत्र के दुलारपुर निवासी रामनिवास चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से उनकी बेटी को गंभीर हालत में लाइफलाइन बरौनी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटनाक्रम के अनुसार रामनिवास चौधरी अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से बेगूसराय जा रहे थे। मरसैती के पास एक अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए भाग निकला। 

You must be logged in to post a comment.