रांची से बड़ी खबर है जहां जुआ खेलने और खिलवाने वाले चौदह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बीते दिनों जुआ खेलते इन्हें बीस लोगों के साथ दबोचा गया था। बीस लोगों में चौदह यही पुलिसवाले थे। जिनपर जुआ (14 policemen suspended for gambling and gambling) खेलाने का भी आरोप है। इसको देखते हुए ऐसे सभी 14 पुलिसकर्मियों को SSP चंदन कुमार सिन्हा ने सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, सभी पुलिसकर्मी बीते शनिवार देर रात गोंदा थाना इलाके में जुआ खेलने और खेलाने का काम कर रहे थे। सुचना पर गोंदा थाना की पुलिस ने इन सभी पुलिसकर्मियों को कई अन्य लोगों के साथ मौके से गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में थाना से उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था। बता दें कि सभी के पास से करीब 5 लाख रुपए भी बरामद हुए थे। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार,रांची पुलिस लाइन में जुआ खेलते हुए 14 पुलिसकर्मी सहित 20 लोग पकड़े गए थे। इनके पास से पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपये और जुआ खेलने का ताश समेत अन्य सामान बरामद किया गया था।
पकड़े गए सभी लोगों को थाना से बेल मिल गया है। अब जुआ खेलने वाले 14 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। तत्काल इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
रांची पुलिस लाइन में उस समय भगदड़ मच गई थी जब जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस ने छापेमारी कर उठा लिया था। लोगों को हिरासत में लेने के बाद जानकारी मिली कि उनमें कई पुलिसकर्मी भी हैं। इसके बाद मामले को दबाने की भरपूर कोशिश की गई।
वहीं, रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा को यह शिकायत मिली थी कि पुलिस लाइन में ही अवैध रूप से कुछ लोग जुआ खिलाने का काम करते हैं। इसके लिए उन्होंने किराए पर एक मकान भी ले रखा है।
जानकारी मिलने पर एसपी के स्पेशल टीम की ओर से अचानक पुलिस लाइन में छापेमारी की गई। जिसमें जुआ खेलते हुए बीस लोग पकड़ लिए गए, जिनमें चौदह पुलिसवाले थे।