बिरौल, देशज टाइम्स। अनुमंडल मुख्यालय से मंगलवार को डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी युनुस अंसारी ने 79 गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को हरी झंडी दिखाकर रथ को (Rath set out to make voters aware in Biraul) रवाना किया।
डीसीएलआर युसूफ अंसारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी के के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक भागीदारी कार्यक्रम स्विप गतिविधि के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया है।
उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है। प्रारूप प्रकाशन की अवधि में 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी। उन्होंने बताया कि जो व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक भागीदारी कार्यक्रम स्विप गतिविधि के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार एवं अर्हता प्राप्त नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से रथ को रवाना किया गया है।