केवटी, देशज टाइम्स। केवटी थाने की पुलिस ने एक गांव से अपहृत की गई तीन बच्चे की मां को सोमवार की रात मधुबनी जिले के सकरी थाना अंतर्गत सागरपुर गांव स्थित आरोपित अजय पासवान के धर से बरामद करते हुए अजय (Mother of 3 children kidnapped from Kevati recovered from Madhubani) को गिरफ्तार कर लिया।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
पुलिस ने महिला पुलिस बल की अभिरक्षा में बरामद महिला की चिकित्सकीय जांच एवं 164 का ब्यान न्यायालय में कलम बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं गिरफ्तार आरोपित अजय पासवान को पूछताछ एवं सीएचसी, केवटी – रनवे में चिकित्सकीय जांच कराने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के धर पर रहने की मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित के सागरपुर गांव स्थित धर सशस्त्र बल के सहयोग से छापेमारी की गई। जहां से महिला को बरामद कर अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अपहृत महिला की सास ने 29 अक्टूबर को अजय के विरूद्ध केवटी थाना में अपहरण की एफआईआर .318 / 23 दर्ज कराते हुए उसे आरोपित किया था।