दीपक कुमार। गायघाट। मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरी चौक इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक खेत से एक व्यक्ति की लाश मिली। लाश को जमीन में दफनाया गया था।
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन को खोदकर शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान गांव के ही रहने वाले फनू सिंह के दामाद के रूप में की गयी। एनएच-57 के पास एक खेत में दो फीट अंदर शव को दफनाया गया था।
ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को दफना दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फनू सिंह का दामाद कब से लापता था? हत्या के पीछे का कारण क्या है?
इन तमाम बिन्दुओं की जांच पुलिस कर रही है।जिस व्यक्ति की लाश मिली है उसके ससुर फनू सिंह से भी
पूछताछ की जा रही है। खेत में लाश के मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों की भीड़ में शामिल ग्रामीणों ने शव की पहचान फनू सिंह के दामाद के रूप में की है। इसकी सूचना मिलते ही फनू सिंह पूरे परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।
दामाद के शव के मिलन से ससुरालवाले काफी सदमें में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया है कि बरुआरी से पास शव मिलने की सूचना पर पुलिस आई थी। शव को जमीन के अंदर से निकाला गया और शव के पहचान के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।