नई दिल्ली, देशज टाइम्स। लोकसभा में मंगलवार को दूसरे दिन भी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के नवनिर्वाचित सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि वंदे मातरम इस्लाम के विरुद्ध है और वह ये नहीं बोल सकते।
दरअसल, सदन में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के क्रम में उत्तर प्रदेश के सांसदों की बारी चल रही थी। इस दौरान शफीकुर्रहमान बर्क शपथ लेने के लिए अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंचे।
सत्तापक्ष की ओर से कुछ सदस्य ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने लगे। बर्क ने उर्दू में शपथ पूरी करने के तुरंत बाद कहा कि जहां तक वंदे मातरम का ताल्लुक है, ये इस्लाम के विरुद्ध है और वह इसको नहीं बोल सकते।
You must be logged in to post a comment.