मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने बचायी कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में पड़े 21 वोट, अविश्वास प्रस्ताव समर्थन में सिर्फ 1 वोट
आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। मंगलवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुनैना देवी व उप मुख़्य पार्षद वारिस अंसारी के खिलाफ लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक बुलायी गयी। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं रहिका प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के उपस्थिति में वोटिग करायी गयी।
वोटिंग में मुख्य पार्षद सहित 29 में से 22 पार्षदों ने हिस्सा लिया। जबकि 7 पार्षद अनुपस्थित रहे। मुख्य व उपमुख्य पार्षद केखिलाफ लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव के विरोध मे 21 पार्षदों ने वोटिंग करके वर्तमान मुख्य पार्षद सुनैना देवी एवं उपमुख्य पार्षद वारिस अंसारी परविश्वास किया। जबकि एक वोट अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हुआ। वोटिंग में मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद ने अपनी कुर्सी बचाने कामयाबी हासिल किया। मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद की कुर्सी बरकरार रहने की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त खुशी देखी गयी।
एक दूसरे कोअबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी। बधाई देने वालों में समाजसेवी अरुण राय, निर्मल राय, मो. अमानुल्लाह खान देवेंद्र सिँह,समीतउल्लाह खान उर्फ झुन्नाखान,प्रभात सिँह, बैजनाथ सिँह,कप्पू सिँह,अमानुलाह खान,मो शाकिर हुसैन,एजाज खान,मआशीष राम,प्रो.गया प्रसाद,प्रमोद राय,ललन राय एवं विपिनसिँह सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद थें।
मधुबनी में धारा 144 लागू
मधुबनी। जिले में गर्मी एवं लू को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया है। जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी आदेशके अनुसार जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक में पठन पाठन कार्य बंद रखने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं बल्कि दिनके 11 बजे से शाम 4 बजे तक सरकारी एवं निजी निर्माण कार्य पर भी 25 जून तक के लिए रोक लगा दिया है। क्योंकि मजदूर कार्य करते हैं कहाँ लू कावह शिकार न हो। इस दौरान चमकी बूखार व लू के कारण मौत हो सकती है जिसका फायदा असमाजिक तत्व उठा लेते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुएधारा 144 लागू किया गया है।
You must be logged in to post a comment.