आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्पीडी ट्रायल के लिए जो भी केस चिन्ह्ति है,वैसे केस को गंभीरता से लेकर पीड़ित को जल्द इंसाफ दिलाने के लिए कार्य करें। इस केस में किस स्तर पर देरी हो रही है इसकी पूरी जानकारी लेते रहिए। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में केस की समीक्षा के दौरान एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने निर्देशित करते हुए एसएचओ को कहा।
एसडीपीओ ने बताया कि पूरे अनुमंडल में फिलवक्त दो दर्जन केस का स्पीडी ट्रायल कराया जा रहा है। इसमें आर्म्स एक्ट के पंद्रह केस, दहेज हत्या के एक मामले, दंगा के एक मामले व ठगी के एक मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि केस किस स्तर पर है। गवाही या सुनवाई अथवा साक्ष्य या फैसला पर है, वैसे केस की समीक्षा की गयी है।
वहीं एसडीपीओ ने एसएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि गुंडा पंजी को गंभीरता से लीजिए। पूर्व के पंजी में कई लोग अब समाज के मुख्यधारा मेंलौट आये है। ऐेसे लोगों के संबंध में गोपनीय ढंग से रिपोर्ट लेते रहे, वहीं नए प्रस्ताव में दर्ज अपराधियों की टोह लेते रहे, थाना पर ऐसे लोगों को हाजिरी के लिए बुला कर खोज-खबर लें। वहीं पूरे सप्ताह के गतिविधि के संबंध में भी जानकारी जुटायें। वहीं एसडीपीओ ने सभी एसएचओ को पूरे क्षेत्र में समनव्य स्थापित कर विधि-व्यवस्था बनाये रखने का सख्त निर्देश दिया। गौरतलब है कि कानून व्यवस्था की सीएम की ओर से समीक्षा किए जाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, अरेड़ एसएचओ रामाशीष कामती,बिस्फी एसएचओ उमेश पासवान, हरलाखी एसएचओ अशोक कुमार, मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
आरोपी धराया,भेजा गया जेल
बिस्फी। बिस्फी थाना क्षेत्र के भरनटोल निवासी चंदन साहनी को थाना की ओर से सघन छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेलभेज दिया गया। थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि आरोपी पर मारपीट किए जाने का गंभीर आरोप थाना में दर्ज था। यह बहुत दिनों से फरार चलरहा था। गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.