आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। जिला किसान कांग्रेस के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर धरना दिया। धरनाको संबोधित करते हुए कृपानाथ पाठक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो. सितलाम्बर झा,अशोक प्रसाद,मो जैदी,हिमांशु कुमार समेत कई वक्ताओं ने सामूहिक तौर पर कहा
केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। इसका सबूत है कि रबी फसल 2018 के मुआवजा के लिए एलपीसी अपलोड करने की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी विगत 15 दिनों से अपलोड नहीं हो पा रहा है।
किसान विभिन्न समस्याओं से परेशान हैं और सरकार कुंभकरण नींद में है। पूरे उत्तर बिहार में किसान कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन कर रही हैं और सरकार आंदोलन को रोकने और अपनी नाकामी छुपाने के लिए पूरे बिहार में धारा 144 लगा कर आंदोलन को नाकामयाबी करने का प्रयास कर रही है। किसानों का पूर्ण कर्ज माफी सहित अन्य मुद्दों की पुरजोर संघर्ष जारी रहेगी।
पूरे देश में बिहार को छोड़कर सभी जगह कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर का निभन्धन होता है परंतु बिहार में निबंधनकिसी कृरषी कार्य के लिए नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार की किसान विरोधी नीति का दियोतक है। मधुबनी जिला में कृषि यंत्रीकरण योजना की उच्च स्तरीय जांच की जाए।
दो गुटों में मारपीट,महिला सहित तीन गंभीर
बिस्फी। औंसी सहायक थाना क्षेत्र के खैरी बांका दक्षिणी पंचायत के चंद्रवाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में एकमहिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया सभी घायलों का इलाज पीएचसी बिस्फी में की जा रही है। इलाज करा रहे दमीना खातून के फर्दबयान पर बिस्फी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी फिरोज एवं जाकिर और मुद्दे ने अपने साथियों के साथअचानक घर में घुस गया और मारपीट करने लगा जिससे वे घायल हो गए। वहीं आरोपियों ने बख्शा में रखे महत्वपूर्ण सामान के साथ साथ पॉच हजारनगद ले कर चला गया। केस नहीं करने की धमकी दी नहीं तो जान से मार देंगे। बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर लीगई है और घटना की जांच की जा रही है। जमीनी विवाद को लेकर चंद्रवाना गांव में हुई मारपीट में फकीरा यादव ने प्रभु यादव एवं रामदुलार यादवसहित 11 लोगों पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाते हुए बिस्फी थाना में केस दर्ज किया है।
You must be logged in to post a comment.