back to top
5 सितम्बर, 2024
spot_img

Axis Bank में महज 14 मिनट में 16 लाख की डकैती, चिल्लाती रह गई पुलिस…अपराधी हो गए फरार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

आरा के एक्सिस बैंक में महज चौदह मिनट में पांच बदमाशों ने दिन दहाड़ एक्सिस बैंक की शाखा में घुसकर 16 लाख की डकैती को अंजाम दिया है। यही नहीं, बाहर बैंक घेर कर खड़ी पुलिस के सामने से निकलकर बदमाश भागने में सफल भी हो गए। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की (Robbery of Rs 16 lakh in Axis Bank in just 14 minutes) पहचान में जुटी है।

आरा में सर्किट हाउस रोड पर एक्सिस बैंक के ब्रांच से 16 लाख लूट लिया गया है। लुटेरों के बैंक के अंदर होने की खबर पर पुलिस बाहर से घेराबंदी कर सरेंडर की अपील करती रही जबकि वो भाग चुके थे।

एक्सिस बैंक में बुधवार को 14 मिनट में साढ़े 16 लाख की डकैती हुई है। बैंक लूटे जाने की खबर मिलने पर पुलिस ने बैंक की इमारत को घेर लिया। करीब आधे घंटे तक सरेंडर-सरेंडर चिल्लाती रही। लेकिन बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग चुके थे।

भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया। कुछ पुलिसकर्मी राइफल-पिस्टल लेकर छत पर तैनात हो गए। 30 मिनट तक पुलिस वाले सरेंडर करने के लिए बैंक के बाहर से अनाउंसमेंट करते रहे। पुलिस की एक टीम बैंक के शटर पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसी। गेट से चार फीट की दूरी पर कैंटीन थी। वहां से कर्मचारियों को रेस्क्यू किया। पढ़िए पूरी खबर

आरा के बजाज मोड़ स्थित एक्सिस बैंक में सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर 5 अपराधी कस्टमर बनकर बैंक में घुसे। बैंक का शटर अंदर से गिरा दिया। बैंक के 12 स्टाफ को बंधक बनाया। उनके मोबाइल छीने। मारपीट कर 10 कर्मचारियों को कैंटीन में बंद कर दिया। इस दौरान एक कस्टमर बैंक से भाग निकला।

बैंक में अभी काम शुरू भी नहीं हुआ था कि ग्राहक बनकर पांच लोग अंदर घुस आए. देखते ही देखते इन लोगों ने बैंक के मैनेजर समेत सभी बैंककर्मियों को तमंचे की दम पर बंधक बनाया और महज 15 मिनट के अंदर बैंक में मौजूद सारा कैश समेट कर बाहर निकल गए। इतने में किसी बैंककर्मी ने इमरजेंसी अलार्म बजा दिया। इससे एसपी एसपी, एएसपी, नवादा थाना इंस्पेक्टर, टाउन थाना इंस्पेक्टर समेत करीब 150 पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर बैंक को घेर लिया।

यह भी पढ़ें:  ट्रक में घुसी Grand Vitara Car, 5 कारोबारियों की मौके पर मौत

अपराधी डर गए और लॉकर नहीं लूट पाए। काउंटर पर रखे 16.50 लाख रुपए लेकर भाग निकले। सभी अपराधियों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। कैंटीन में बंद एक कर्मचारी ने, जिसने अपना मोबाइल छिपा लिया था, पुलिस को फोन करके लूट की जानकारी दी। 15 मिनट (10.30 बजे) बाद एसपी प्रमोद कुमार समेत 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:  ट्रक में घुसी Grand Vitara Car, 5 कारोबारियों की मौके पर मौत

पुलिस की टीम जब अंदर गई तो गार्ड बाथरूम में मिला। उसने अंदर से दरवाजा लॉक कर रखा था। उसने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसे पीटा था। वह भागकर बाथरूम में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। वहीं, बैंक मैनेजर को बदमाश अपने साथ लॉकर खुलवाने ले गए थे, लेकिन जैसे ही एक कस्टमर भागा। मैनेजर को उसके चैंबर में लॉक कर दिया। पुलिस पहुंचने के बाद भी बैंक से भागा कस्टमर नहीं आया।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सबसे पहले बैंक में अकाउंट खुलवाने के नाम पर दो अपराधी घुसे। गन पॉइंट पर सबको बंधक बनाए। काउंटर पर रखे बैंक के 13 लाख और एक कस्टमर के जमा कराए गए साढ़े तीन लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। सभी के फोटो और फुटेज हमारे पास आ गए हैं। तलाश की जा रही है।

जरूर पढ़ें

-पति दिव्यांग, रिश्तेदार नहीं…हो सकती थी ‘अनहोनी’…मैं रिश्तेदार बनूंगी…और घर आई ‘लक्ष्मी’ पढ़िए DARBHANGA में करुणा की जमीनीं कहानी

दरभंगा में मानवता की मिसाल: दरभंगा में करुणा की कहानी: पुलिस और समाजसेवी ने...

केवटी में बिहार बंद: एनएच-527B-एसएच-75 मार्ग चार घंटे ठप, वाहनों की कतार

केवटी (दरभंगा)। प्रधानमंत्री की माता को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार...

बिहार बंद का दिखा कमतौल SH-75 पर असर, थाना के समीप सड़क जाम, यातायात ठप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने...

घनश्यामपुर में NDA का बिहार बंद सफल, सड़कें रहीं वीरान

घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। एनडीए (NDA) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का घनश्यामपुर में व्यापक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें