back to top
7 नवम्बर, 2024
spot_img

Railway News | रेल यात्रियों कृपया ध्यान दें…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बापूधाम मोतीहारी स्टेशन पर प्रस्तावित नन ईंटरलाक्ड कार्य अब 8 दिसंबर से होने जा रहा है। इसलिए यात्री गाड़ियों के परिचालन में भी पूर्व का जो बदलाव प्रकाशित हुआ था, उसमें संशोधन कर दिया गया है। वहीं, लखनऊ मंडल के स्टेशन पर एनआई कार्य की वजह दरभंगा रूट में चलने वाली ट्रेनों पर खासी असर है। दरभंगा से (Railway News | Railway passengers please pay attention) गुजरने या खुलने वाली एक जोड़ी गाड़ियों को रद कर दिया गया है।

साथ ही 15 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद – दरभंगा के मध्य चलने वाली स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 8 दिसम्बर एवं 15 दिसम्बर को कुल 2 ट्रिप निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य चलने वाली स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी 11 दिसम्बर एवं 18 दिसम्बर को कुल 2 ट्रिप निरस्त रहेगी।

थर्ड लाइन कमिशनिंग को लेकर मेगा ब्लॉक की योजना 08 दिसंबर से शुरू होगी। 21 दिसंबर तक जारी रहेगा। रेल प्रशासन ने 10 ट्रेनें कैंसिल की हैं जबकि 42 ट्रेनें डायर्वट और 2 ट्रेनें रीशिड्यूलिंग के साथ ही 13 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी। इनमें से गया-हावड़ा के बीच दो ट्रेनें किऊल-गया रेलखंड पर परिचालित हैं, जिन्हें भी रद करने की जरूरत पड़ गयी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Elections: 10 विधानसभा सीटों के EVM शिवधारा बाजार समिति के स्ट्रॉन्ग रूम में ' सीलबंद ', मतगणना तक Three-tier security!

अब 9 दिसम्बर को 05258 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर पैसे़जर सेमरा तक ही आएगी और 05259 पैसन्जर मुजफ्फरपुर के बजाय सेमरा से खुलेगी। 05507 रक्सौल – मेहसी सवारी गाड़ी सेमरा तक ही 9 दिसम्बर को आएगी और 05508 मेहसी के बजाय सेमरा से ही रक्सौल जाएगी। 15655 पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतीहारी ईंटर सिटी 10 से 15 दिसम्बर तक चकिया तक ही आएगी।

और, 15656 बापूधाम मोतीहारी के बजाय चकिया से ही 11 से 16 दिसम्बर तक चलेगी। 14010 जो आनंद विहार से मोतीहारी आती है। वह 10 तथा 12 दिसम्बर को सगौली तक ही आएगी और 14009 सगौली से ही खुलेगा। दिनांक 10 से 16 दिसम्बर तक

05258,05259,05507,05508,05257,05261,05260,05262,05287,05288 सवारी गाड़ी 15215 केवल 14 एवं 15216 13,14 दिसम्बर को रद्द रहेगा। कुछ मेल एक्स्प्रेस गाडियों का रुट परिवर्तन किया गया है। इनमें 12212 गरीब रथ, 12537 मुजफ्फरपुर प्रयागराज मडुवाडीह एक्स्प्रेस, 12538 प्रयागराज मुजफ्फरपुर एक्स्प्रेस 13 दिसम्बर कोभाया सीतामढ़ी , 12557 एवं 12558 सप्त क्रांति एक्स्प्रेस 13 से 15 दिसम्बर तक भाया सीतामढ़ी चलेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में किसने की शांति भंग करने की कोशिश? पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरी खबर

वहीं, गया और हावड़ा के बीच सफर करना अब 8 से 21 दिसंबर तक परेशानी भरा रहेगा क्योंकि किऊल-गया रेलखंड पर परिचालित हावड़ा-गया एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन प्रशासन ने साहिबगंज सेक्शन के मुराराई-चत्रा के बीच थर्ड लाइन कमिशनिंग को लेकर 12 दिनों तक प्री एनआई और एनआई करने की योजना बनायी है।

13021 मिथिला एक्स्प्रेस हावड़ा से13 को और 13022 रक्सौल से 13 से 15 दिसम्बर तक भाया सीतामढ़ी 15052 पूर्वांचल एक्स्प्रेस 14 को 15705 हमसफ़र एक्स्प्रेस 14 को 15211 जननायक एक्स्प्रेस 13 को 15212 ,12 दिसम्बर को अपने स्टार्टिंग प्वाइंट से चलने वाली भाया सीतामढ़ी चलेगी। 19038 अवध 13 से15 दिसम्बर और 19037, 12 दिसम्बर को जो अपने स्टार्टिंग प्वाइंट से चलेगी भाया सीतामढ़ी चलेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga: वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे, देशभक्ति के रंग में रंगा Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan; प्राचार्या श्रावणी शिखा ने कहा- यह समर्पण का प्रतीक

जननायक एक्स्प्रेस को छोड़कर बाक़ी सारी गाड़ियां सीतामढ़ी रक्सौल सगौली होते हुए जाऐगी। 13 दिसम्बर को गौहाटी से चलने वाली अमरनाथ एक्स्प्रेस भाया छपरा जाएगी। उम्मीद है 16 दिसम्बर से इस रुट पर गाडियों का परिचालन समय से हो सकेगा।

जमालपुर भागलपुर रेलखंड के सेक्शन से होकर परिचालित ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा-गया 08 से 20 दिसंबर तक तथा ट्रेन नंबर 13024 गया- हावड़ा 09 से 21 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी। थर्ड लाइन कमिशनिंग को लेकर इन 12 दिनों तक प्री एनआई और एनआई का कार्य जारी रहने के बाद 22 दिसम्बर से पूर्ववर्त परिचालन सुचारू हो जाएगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Elections: 10 विधानसभा सीटों के EVM शिवधारा बाजार समिति के स्ट्रॉन्ग रूम में ‘ सीलबंद ‘, मतगणना तक Three-tier security!

दरभंगा | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के प्रथम चरण में दरभंगा जिला के...

Darbhanga: वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे, देशभक्ति के रंग में रंगा Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan; प्राचार्या श्रावणी शिखा ने कहा- यह समर्पण...

दरभंगा | महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, बंगाली टोला, लहेरियासराय में आज राष्ट्रीय गीत “वंदे...

Darbhanga के जाले में हर वर्ग का जज्बा — दिव्यांग अरविंद ने पहली बार डाला VOTE, Ireland से लौटे शोध छात्र दिग्विजय भी बूथ...

जाले। लोकतंत्र के महापर्व में हर वर्ग का उत्साह झलकता दिखा। दोघरा बुनियादी विद्यालय...

Darbhanga के जाले प्रखंड में 63.42% रिकॉर्ड मतदान, महिलाओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछे; 69 हजार से ज्यादा महिला वोटरों ने डाला वोट

जाले। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान में कुल 63.42 प्रतिशत मतदाताओं ने...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें