back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga में नाबालिग की आबरू की कीमत 20 हजार…रेप, वीडियो ब्लैकमैलिंग और गर्भपात

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

नाबालिग से दुष्कर्म किया। यह शादी का झांसा भर था। रेप की वीडियो बनाई, यह ब्लैकमैलिंग की साजिश पहले से रची गई थी। फिर, जब लड़की ने विरोध जताया तो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दरिंदगी। फिर पंचायत हुई। पंचों ने लगा दी पीड़िता की आबरू की कीमत 20 हजार। इस बीच गर्भपात कराने को विवश पीड़िता की दादी पहुंची इंसाफ मांगनें वहां जहां इंसाफ मिलेगा ही, क्योंकि नाम है थानाध्यक्ष नुसरत जहां...महिला थानाध्यक्ष ने कहा है, जल्द न्याय मिलेगा... पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की पूरी रिपोर्ट

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा में महज बीस हजार में एक नाबालिग की आबरू बिक गई। इतना ही नहीं इससे पहले दुष्कर्म ने नाबालिग को अपने हवस का शिकार बनाया। इससे जी ना भरा तो वीडियो बना ली। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म (Minor raped in Darbhanga, video made, blackmailed) करता रहा।

बाद में जब मामला, पंचायत में पहुंची तो वहां भी इस नाबालिग की आबरू बचाने नहीं उसके साथ सौदेबाजी करते हुए महज बीस हजार रुपए में दुष्कर्म को बरी कर दिया गया। मगर,कहां मानने वाले थे पीड़ित के परिजन। पीड़िता की दादी ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है जहां अब तेज तर्रार महिलाओं को इंसाफ दिलाने के जानी जाने वाली महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने पूरे मामले का गंभीरता से ले लिया है। तय है, दुष्कर्मी बचेंगे नहीं पीड़िता को न्याय भी मिलेगा। मामला, अलीनगर के थाना क्षेत्र का है। पढ़िए रिपोर्ट…

दरभंगा, जिले के अलीनगर थानाक्षेत्र की एक नाबालिग 12 वर्ष की बच्ची के साथ गांव के एक युवक अभिनंदन लाल देव ने दुष्कर्म किया। इसकी प्राथमिकी दरभंगा के महिला थाना में दर्ज कराई गई है। जो जानकारी है उसके मुताबिक, पीड़िता की मां का निधन काफी दिनों पहले ही हो चुका है। पिता ने दूसरी शादी कर ली। दूसरी शादी करने बाद वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। इधर पीड़िता के साथ क्या हुआ…

यह भी पढ़ें:  कुशेश्वरस्थान के 2000 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क, नई बाइपास सड़क और पुल –चमकेगी बाबा नगरिया की किस्मत

दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई। इसमें गांव के लोगों ने आरोपी पर मात्र 20 हजार रुपये जुर्माना लगाकर उसे बख्श दिया। इसके विरोध में पीड़िता की दादी ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थाना में पीड़िता की दादी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी युवक अभिनंदन उनकी पोती के साथ काफी दिनों से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने पर वीडियो इंटरनेट मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी देता रहता था।

इस बीच जब वह गर्भवती हो गई इस बात की जानकारी मिलते आरोपी युवक ने पीड़िता को दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया। इस मामले को लेकर गांव में स्थानीय लोगों ने एक पंचायत भी बुलाई। इसमें पंचायत की ओर से आरोपी को मात्र 20 हजार रुपये का अर्थदंड सुनाकर बरी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा के कॉलेज से दो पंखे चुराकर भाग रहा था युवक, लोगों ने घेरा –पढ़िए फिर क्या हुआ?

यह बात पीड़िता की दादी नागवार गुजरा जिसके बाद उसने महिला थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी। जहां प्राथमिकी दर्ज होते ही महिला थानाध्यक्ष ने उसे मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

पीड़िता की दादी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि पीड़ित बच्ची के मां का निधन काफी दिनों पहले ही हो चुकी है। वो ही अपनी पोती का पालन पोषण कर रही है। उसने कहा कि पीड़ित बच्ची की मां का निधन पहले हो गया तो उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली लेकिन उसे यह शादी भी रास नही आई कुछ दिनों बाद उसके पिता मानसिक रूप से बीमार हो गया। जिस कारण पोती की पूरी जिम्मेदारी उन्ही पर है।

यह भी पढ़ें:  अब Darbhanga के किसान बनेंगे मालिक! खेती होगी आसान! सिर्फ 20% खर्च कर खोल सकेंगे कृषि यंत्र बैंक

इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष नुसरतजहां ने कहा कि पीड़ित बच्ची के दादी के द्वारा दिये गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें