केवटी, देशज टाइम्स। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र केवटी-रनवे की ओर से सोमवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, खिरमा-पथरा में प्रवासियों एवं गर्भवती माताओं के लिए नि: शुल्क एचआईवी जांच शिविर का (155 people tested for HIV in Keoti) आयोजन किया गया।
चिकित्सा पदाधिकारी डा. कमर इकबाल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे 155 लोगों को एचआईवी जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इसमें 15 गर्भवती माताएं व 101 महिलाएं और 39 पुरुष शामिल हैं। हालांकि एचआईवी जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।
शिविर में सीएचओ डिंपल कुमारी, परामर्शी राज नारायण मिश्र, एएनएम अंशु कुमारी, एलटी शमीम अख्तर आदि मौजूद थे। इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निर्मल कुमार लाल ने चिकित्सा पदाधिकारी डा. इकबारूल रशीद और यूनीसेफ के बीएमसी गणेश आचार्य के साथ वहां पहुंच कर चल रहे शिविर का जायजा लिया।