केवटी, देशज टाइम्स। सीनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने के बाद रौनक मिश्रा के अपने गांव केवटी प्रखंड की नयागांव पहुंचने पर शनिवार को नयागांव के फुटानी चौक पर आयोजित सम्मान समारोह (Celebration celebrated as soon as Kewati’s boxer Raunak Mishra returned home.) में रौनक को सम्मानित किया गया।
मौके पर मिथिला के परंपरा के अनुसार मिथिला पेंटिंग युक्त पाग व चादर और पुष्पमाला भेंट कर सभी लोगों ने इस उपलब्धि के लिए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी।
जानकारी के अनुसार,मालूम हो कि मूल रुप से नयागांव निवासी अशोक कुमार मिश्रा व रुणा मिश्रा के पुत्र रौनक ने 25 नबंवर से 1 दिसंबर तक मेधालय के शिलांग में आयोजित सीनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम वर्ग के सेमिफाइनल में उप विजेता बन कांस्य पदक जीता था। रौनक का मुकाबला रेलवे के ईश्यित सिंह के साथ हुआ था। रौनक वर्तमान में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिच्यूट पूणे में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं।
मौके पर मौजूद विधायक डा. मुरारी मोहन झा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. समीउल्लाह खां शमीम, भाजपा के केवटी पूर्वी मंडल अध्यक्ष विनोदानंद झा, भाजपा सहकारिता मंच के
जिला संयोजक करूणा नन्द मिश्र, पूर्व मुखिया जय शंकर मिश्रा व लखीचन्द्र यादव, पैक्स अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, रमण कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार पासवान, सुनिल पासवान, रमेश दास, पप्पू पासवान, रौशन मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए रौनक मिश्रा बधाई व उनके साथ-साथ उनके माता, पिता, उनके प्रेरणा स्रोत रहे दादा स्व.मणिकांत मिश्रा और बिहार बॉक्सिंग के सचिव राजीव कुमार को बधाई देते हुए कहा कि रौनक ने ना सिर्फ केवटी विधानसभा का नाम रौशन किया बल्कि पूरे बिहार का नाम देश स्तर पर रौशन किया हैं ।ये हमारे लिए गर्व की बात हैं।