गायघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ एक अंतरजिला में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी (Criminal caught on Darbhanga-Muzaffarpur NH) को गिरफ्तार किया है। वह हाल ही सीतामढ़ी के एक वारदात में जेल से ज़मानत पर बाहर आया था। इस अपराधी पर गायघाट में भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर फिर जेल भेज दिया। पढ़िए गायघाट से दीपक कुमार की रिपोर्ट…
गायघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंग डीह से हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार जिस अपराधी को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम रौशन कुमार है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर, क्या कह रहे हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर हथियार लेकर एक युवक घूम रहा है। वह किसी आपराधिक घटनाएं को अंजाम देने के फिराक में है।
इसके आधार पर छापेमारी की गई तो एक देसी कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह हाल में ही जेल से बाहर आया था। इसके विरुद्ध गायघाट में भी कई मामले दर्ज हैं। इससे पहले वह सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले में जेल गया था।