आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। कलुआही पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब की बड़ी खेप हाथ लगी। पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के खपरपुरा पंचवटी हाट के बगल में आम बगीचा में एक लाल रंग की दस चक्के वाली षराब से लदी ट्रक किचड़ में फंसी हुई है। जब तक पुलिस पहुंचती आधे से अधिक शराब गायब कर दिया गया था हांलाकि पुलिस उसमें से एक हिस्सा वापस अपने कब्जे में लेने में सफल रही।
थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया, अहले सुबह जानकारी मिली की पंचवटी हाट के बगल में आम बगीचा में शराब से लदी एक ट्रक किचड़ में फंसी हुई है। जिसका नंबर पी बी 4,6 एम 4380 है लेकिन उसके नंबर खरोंच कर मिटा दिया गया हलांकि ट्रक के बाॅडी के उपर नंबर अंकित है जिससे हुआ ट्रक पंजाब से रजिस्ट्रड है। ट्रक में उपर नीचे कबाड़ भरा हुआ था जिसमें चंडीगढ़ निर्मित जुबली स्पेशल मलटेड विस्की की बड़ी खेप थी।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया, बीती रात करीब दो बजे बीच एक ट्रक हाट के बगल में आम गाछी की ओर गया था। उस समय बारिश होने लगी थी जिसके बाद करीब एक घंटे के बाद एक ट्रैक्टर भी उसी ओर गया था लेकिन ट्रक और ट्रैक्टर किचड़ में फंस जाने की वजह से कारोबारी शराब लदी ट्रैक्टर नहीं निकाल सके फिर भी बड़ी मात्रा में शराब निकाल ले गये इसके बाद सुबह जब तक पुलिस वहां पहुंचती कुछ उपद्रवीयों ने भी अपना हाथ साफ करते हुए बहुत सारे शराब ले गए जिसे पुलिस ने तलाश कर अपने कब्जे में ले लिया।
इस संबंध में सदर डीएसपी कामिनी वाला ने थाना पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया, जानकारी मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए थानाअध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा सअनि सुभाष चंद्र राम, सअनि निर्मल सिंह व सशस्त्र बल के साथ शराब व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इसमें से 3555 बोतलों में कुल 1046 लीटर चंडीगढ़ निर्मित शराब प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया, इस संबंध में विस्फी थाना क्षेत्र के पप्पू मिश्रा और कलुआही थाना क्षेत्र के खपरपुरा के दिलीप साहू की संलिप्ता सामने आई जिसके विरूद्व कार्रवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.