गायघाट। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में आयोजित प्रखंड प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाई गई विशेष बैठक में पक्ष विपक्ष की ओर से सदस्य उपस्थित नहीं हुआ और प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।
नियमानुसार विशेष बैठक किसी भी परिस्थिति में स्थगित नहीं होती
अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ ने बताया कि नियमानुसार विशेष बैठक किसी भी परिस्थिति में स्थगित नहीं होती है और अगर बैठक में पंचायत समिति सदस्य अनुपस्थित रहते हैं तो वर्तमान प्रमुख पूर्व की तरह बने रहेंगे। पढ़िए दीपक कुमार की रिपोर्ट।
चारों तरफ पुलिस बलों की दिखी तैनाती
बैठक को लेकर चाकचौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था विशेष बैठक को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। प्रखंड परिसर को चारों तरफ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को नियुक्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रबंध किया गया था।
खाली रह गई कुर्सी
खाली रह गई कुर्सी विशेष बैठक के लिए समय 11.30 बजे से ही बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी बैठक के लिए निर्धारित प्रखंड के एक पंचायत समिति भवन में अपनी-अपनी कुर्सी पर जमे थे। परंतु, सदस्यों के लिए लगाई गई कुर्सी पंसस के अनुपस्थित रहने के कारण खाली रह गयी।
और दौड़ गई प्रमुख-उपप्रमुख के समर्थकों में खुशी की लहर
बैठक समाप्त होने की घोषणा होते ही प्रमुख के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रखंड प्रखंड श्रवण कुमार सिंह की कुर्सी बरकरार रही। उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद निवर्तमान उप प्रमुख जयप्रकाश यादव भी अपनी कुर्सी बरकरार रखा।
सदस्यों ने कहा, जबरन कराया चुनाव और धमकाया
इस अवसर पर प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने कहा, आज सच्चाई की फिर से जीत हुई है। मैं हमेशा से सच्चाई के साथ थी और रहूंगा। हालांकि कुछ पंचायत समिति सदस्य ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जबरन चुनाव कराने एवं धमकाने की बात कही है।
एसडीओ पूर्वी ने कहा, यह सब बेबुनियाद है
पूरे मामले में जब एसडीओ पूर्वी से बातचीत गयी तो उन्होंने कहा कि उनपर लगाएं गये आरोप बेबुनियाद है। मौके पर बीडीओ डां संजय कुमार राय, एमओ विवेक कुमार,एलटीएफ अधिकारी श्रीकांत चौरसिया समेत कई अधिकारी मौजूद थे।