लखीसराय जिले में बालू ओवरलोड ट्रक की मंशा की होगी अब जांच जहां लखीसराय के डीएम अमरेंद्र कुमार के वाहन को बालू लदे ट्रैक ने भीषण तरीके से ठोकर मार दी। इसमें डीएम बाल बाल बचे मगर वाहन क्षतिग्रस्त (DM’s car hit by a truck) हो गया।
DM’s Car Hit By A Truck | ट्रक जब्त चालक फरार, मंशा को लेकर सवाल
हद यह, जिस ट्रक ने डीएम की गाड़ी में ठोकर मारा उसपर नंबर प्लेट नहीं था। हालांकि इस घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है जबकि ड्राइवर फरार है। हालांकि, इस हादसे के मंशा को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है। क्या यह बालू माफिया की हरकत तो नहीं या डीएम की गाड़ी देखकर ओवरटेक में हुआ हादसा। तहकीकात तो जरूरी है।
DM’s Car Hit By A Truck | बिना नंबर प्लेट के था ट्रक
जानकारी के अनुसार, हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। डीएम के वाहन में हल्की खरोंच आ गयी। यह घटना उस वक्त हुई जब जिलाधिकारी पटना से लखीसराय जा रहे थे। शहर के बाइपास में स्थित यातायात थाना के पास बालू लदा एक ट्रक आते देख डीएम ने अपनी वाहन खड़ी कर अपने बॉडी गार्ड से ट्रक रुकवाने को कहा। बॉडीगॉर्ड ने डीएम के आदेश पर जैसे ही ट्रक को रुकने का इशारा किया, ट्रक चालक वाहन की गति और तेज कर दी।
DM’s Car Hit By A Truck | डीएम ने ओवरटेक कर ट्रक को रोकने की कोशिश
इसके बाद डीएम बालू लदे ट्रक को पचना रोड बाइपास मोड़ के पास ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ने वाहन को ओवरब्रिज की ओर न ले जाकर डीएम के वाहन को ठोकर मारते हुए पतनेर मार्ग की ओर मोड़ दिया। जिससे डीएम के वाहन में खरोंच आ गयी। पढ़िए पूरी खबर
DM’s Car Hit By A Truck | डीएम ने बॉडी गार्ड से ट्रक रुकवाने को कहा
शहर के बाइपास में स्थित यातायात थाना के पास बालू लदा एक ट्रक आते देख डीएम ने अपनी वाहन खड़ी कर अपने बॉडी गार्ड से ट्रक रुकवाने को कहा। बॉडीगॉर्ड ने डीएम के आदेश पर जैसे ही ट्रक को रुकने का इशारा किया, ट्रक चालक वाहन की गति और तेज कर दी।
DM’s Car Hit By A Truck | डीएम आए गुस्से में, मगर खरोंच मारते ये हुआ
इससे डीएम ने आक्रोशित होकर बालू लदे ट्रक को पचना रोड बाइपास मोड़ के पास ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ने वाहन को ओवरब्रिज की ओर न ले जाकर डीएम के वाहन को ठोकर मारते हुए पतनेर मार्ग की ओर मोड़ दिया। जिससे डीएम के वाहन में खरोंच आ गयी। इस घटना के वक्त डीएम के साथ उनकी एस्कॉर्ट टीम नहीं थी।
DM’s Car Hit By A Truck | डीएम ने घुमाया एसपी पंकज कुमार को फोन, फिर
इसी दौरान डीएम श्री कुमार ने एसपी पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को फोन कर इसकी सूचना दी। तत्काल पुलिस हरकत में आई। फिर कवैया थाना पुलिस व परिवहन विभाग की टीम अपनी जिप्सी लेकर पतनेर की ओर गए।
DM’s Car Hit By A Truck | ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार
जहां ट्रक चालक वाहन को खड़ा कर फरार हो गया था। इसके बाद कवैया थाना पुलिस व खनन विभाग की ओर से पतनेर गांव के पास ट्रक को जब्त किया गया। इस संबंध में खनन पदाधिकारी रणधीर कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।