back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Street Light Scam in Gaighat | Muzaffarpur के गायघाट में स्ट्रीट लाइट घोटाले में डीएम स्तर से जांच कब? पूछ रहे लोग, आखिर, जिला प्रशासन को पत्र के बाद भी कार्रवाई नदारद?

spot_img
spot_img
spot_img

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट से इस समय की बड़ी खबर आ रही है जहां स्ट्रीट लाइट घोटाला हुआ है। यह घोटाला पंचायतों में मुखिया निधि से लगी स्ट्रीट लाइट व एलईडी स्ट्रीट लाइट योजना में (Street light scam in Gaighat, Muzaffarpur!) की गई है। मगर, बड़ा सवाल यह है कि जिला प्रशासन को पत्र भेजने के बाद भी कार्रवाई नदारद है।

कई पंचायतों में लगी सोलर व एलईडी स्ट्रीट लाइट जलने के साथ ही खराब हो गयी तो कई पंचायतों में लाइट खरीदने को लेकर अनियमितता बरती गई।गायघाट प्रखंड के लक्षमण नगर पंचायत में मुखिया एवं पंचायत सचिव की ओर से वित्तीय शक्ति का गलत उपयोग कर वास्तविक कीमत से कई गुना अधिक कीमत में स्ट्रीट लाइट लगायी गई है। इसको लेकर ग्रामीण महेश कुमार ने डीएम को आवेदन देकर शिकायत थी। लेकिन शनिवार तक इसकी जांच नहीं हो पायी है ।आवेदक ने बताया कि जांच में काफी देरी हो रही है। पढ़िए दीपक कुमार की यह रिपोर्ट…

Street Light Scam in Gaighat | मामला डीएम तक पहुंचा, मगर कार्रवाई नहीं

ग्राम पंचायतों में लगाई गई स्ट्रीट लाइट की खरीद में कथित अनियमितता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने भी शिकायत की थी। वहीं मामला डीएम तक पहुंचने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा है कि इसकी पूरी तह तक जांच होगी। 

Street Light Scam in Gaighat | पंचायतों में लाइट खरीदने में अनियमितता

गायघाट के पंचायतों में मुखिया निधि से लगी स्ट्रीट लाइट व एलईडी स्ट्रीट लाइट योजना में भारी अनियमितता की शिकायत मिली है। कई पंचायतों में लगी सोलर व एलईडी स्ट्रीट लाइट जलने के साथ ही खराब हो गयी तो कई पंचायतों में लाइट खरीदने को लेकर अनियमितता बरती गई।

Street Light Scam in Gaighat | यही है शिकायत, हुआ वित्तीय शक्ति का गलत उपयोग

लक्षमण नगर पंचायत में मुखिया की ओर से वित्तीय शक्ति का गलत उपयोग कर वास्तविक कीमत से कई गुना अधिक कीमत में स्ट्रीट लाइट लगायी गई है, जिसको लेकर ग्रामीण महेश कुमार ने डीएम को आवेदन देकर शिकायत की है।

Street Light Scam in Gaighat | स्ट्रीट लाइट की नहीं हुई अब तक जांच

उक्त शिकायत के आधार पर पंचायतों में मुखिया निधि से लगी एलईडी स्ट्रीट लाइट की जांच होगी, मगर कब यह सवाल लोग पूछ रहे हैं। वहीं जांच होने की जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने दी थी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा था कि पंचायतों में लगायी जा रही एलईडी लाइट की मॉनिटरिंग संबंधित पंचायत के मुखिया को ही करनी है।

Street Light Scam in Gaighat | लाइट लगने के साथ होने लगी खराब

बताया गया कि जिले के कई पंचायतों में मुखिया की ओर से विभाग को अंधेरे में रखकर अपने स्तर से मनमानी कर लाइट लगाई गई जो लगने के साथ खराब हो रही है। मुखिया वार्डवार ग्रामीणों की सहमति पर लाइट लगवाने के लिए प्वाइंट निर्धारित कर लाइट लगा रहे हैं लेकिन अधिकतर पंचायतों में कुछ ही दिनों में उसकी रोशनी गायब होने लगी। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी घटिया क्वालिटी की स्ट्रीट लाइट लगवा रही है।

Street Light Scam in Gaighat | विभाग को अंधेरे में रखकर लगाई गईं लाइट

लाइट लगाने में किसी प्रकार की अनियमितता या गुणवत्ता में किसी तरह की शिकायत मिली तो जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि जिले के कई पंचायतों में मुखिया की ओर से विभाग को अंधेरे में रखकर अपने स्तर से मनमानी कर लाइट लगाई गई जो लगने के साथ खराब हो रही है।

Street Light Scam in Gaighat | पंचायतों से रोशनी गायब

मुखिया वार्डवार ग्रामीणों की सहमति पर लाइट लगवाने के लिए प्वाइंट निर्धारित कर लाइट लगा रहे हैं लेकिन अधिकतर पंचायतों में कुछ ही दिनों में उसकी रोशनी गायब होने लगी। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी घटिया क्वालिटी की स्ट्रीट लाइट लगवा रही है।

Street Light Scam in Gaighat | टेंडर के नियमों की अनदेखी

बताया गया कि जांच के क्रम में लाइट लगाने में टेंडर के नियमों का पालन किया गया या नहीं, इसकी बारीकी से जांच की जाएगी। मगर यह जांच कब होगी? यह बड़ा सवाल है। पंचायत में कितनी स्ट्रीट लाइट की खरीद की गई और कितनी राशि का भुगतान हुआ एवं किस प्रकिया और किस एजेंसी से खरीद हुई इन बिंदुओं पर जांच की जाएगी। जानकारी हो कि ग्राम पंचायतों में लगाई गई स्ट्रीट लाइट की खरीद में कथित अनियमितता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की ओर से भी शिकायत की गयी मगर उसपर डीएम स्तर से अब तक जांच नहीं होने से लोग हतप्रभ और आक्रोशित हैं।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -