कैमूर की इस वक्त की बड़ी खबर है जहां स्कूल की प्रधानाध्यापिका स्थानीय निवासी योगेंद्र सिंह की पत्नी और थाना क्षेत्र के लक्षनपुरा के बलुआ गांव स्थित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत जयंती सिंह की हत्या (Principal of Balua School shot dead) कर दी गई है। वारदात के बाद हड़कंप मचा है।
School Principal Shot Dead | गली में घात लगाकर हमलावरों ने मारी गोली
वारदात रामगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां बीती रात घर लौट रही प्रधानाध्यापिका जयंती सिंह की पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। जहां जयंती सिंह अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर वापस लौट रही थी, तभी गली में पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी।
School Principal Shot Dead | फरार भतीजे की जानकारी देना पड़ा महंगा
बताया जाता है मामला पुलिस को जानकारी देने से जुड़ा है जहां पिछले दिनों फरार भतीजे की जानकारी उन्होंने कर्ज देनेवाले को दे दी। इससे नाराज भतीजे पर ही शक है कि उसने बीती रात चाची के सीने में गोली उतार दी।
School Principal Shot Dead | 50 लाख कर्ज लेकर चल रहा भतीजा फरार
बताया जाता था कि जयंती के भतीजे करीब 50 लाख का कर्ज लेकर फरार था। पिछले दिनों फरार भतीजे की जानकारी चाची ने कर्ज देनेवाले को दे दी थी। इससे नाराज भतीजे ने चाची के सीने में गोली उतार दी। गोली लगने से मौके पर ही जयंती की मौत हो गई।
School Principal Shot Dead | पुलिस कर रही हर कोण से तहकीकात
इस वारदात के बाद से रामगढ़ थाना क्षेत्र के लक्षणपुरा में सनसनी मची है। तत्काल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि अपराधियों की ओर से यह घटना किस कारण से अंजाम दिया गया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
School Principal Shot Dead | 11 जनवरी को भी मिली थी सिर कटी लाश
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जिले में एक सप्ताह के भीतर अपराधियों द्वारा दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। बीते 11 जनवरी को ही चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरनी पहाड़ी के निकट एक सिर कटी लाश बरामद हुई थी, जिसकी पहचान चैनपुर के ही एक शिक्षिका के रूप में हुई थी। उस मामले की गुत्थी अभी तक सुलझी भी नहीं थी दूसरी घटना सामने आ गई।
School Principal Shot Dead | पति ने कहा, भतीजे ने ही दिया है वारदात को अंजाम
महिला की हत्या का आरोप उसके पति ने अपने ही भतीजे पर लगाया है। भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने आए पति योगेंद्र सिंह ने कहा कि ‘मेरे भतीजे ने ही गोली मारकर पत्नी की हत्या की है। मैनें सभी रिपोर्ट और जानकारी रामगढ़ थाना को दे दी है। जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि हत्यारे को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए।