कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में मंगलवार को शिक्षक, छात्र और अभिभावकों के साथ अलग अलग शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के लिए चल रहे सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही उन्हें (Education dialogue in Darbhanga, appeal to parents, please send to school) जिला से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी।
Shiksha Samvad in Darbhanga |योजनाओं की दी गई छात्रों को जानकारी
जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से स्कूली छात्रों को मुख्यमंत्री बालक एवं बालिका साईकिल योजना, पोशाक योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना,कुशल युवा कार्यक्रम,निपुण बिहार, इंस्पायर्ड अवार्ड, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, बालिका
Shiksha Samvad in Darbhanga |अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील
प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी बालिका प्रोत्साहन योजना, मिशन दक्ष, विशेष कक्षा, छात्रवृत्ति योजना किताब योजना,प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,मेघा सह आय छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना समेत स्वास्थ्य एवं श्रम विभाग की ओर से दिए जाने वाले योजनाओं की जानकारी दी गई।
Shiksha Samvad in Darbhanga | अदलपुर के एचएम और बीडीओ ने बताया
प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अदलपुर में प्रधानाध्यापक राम चन्द्र पासवान की अध्यक्षता में बीडीओ किशोर कुमार, भिण्डुआ में प्रधानाध्यापक ननकू कुमार राय की अध्यक्षता में सीओ अखिलेश कुमार और उच्च विद्यालय सुघराईन में एडीएम सलीम अख्तर ने योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
Shiksha Samvad in Darbhanga | अभिभावकों से अपील, बच्चों को जरूर भेजें स्कूल
मौके पर रामनारायण सदा, रामबली साह, उमेश राय, फुलेश्वर राय, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थें। सबों ने छात्रों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। साथ ही अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से समय पर विद्यालय भेजने का अपील किया।