बहुचर्चित IAS अधिकारी व राज्य सरकार अपर मुख्य सचिव केके पाठक वापस हो गए हैं। 11 दिन की छुट्टी के बाद इनकी वापसी से बिहार में एक नई उर्जा का संचार होने लगा है। केके के काम पर लौटते ही (KK Pathak returned to work) माहौल बदल गया है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
KK Back…| अपने पेंडिंग काम निपटा रहे हैं
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, IAS केके पाठक ने शुक्रवार को विभाग से जुड़ी कई फाइलों को निपटाया है। वही कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक छुट्टी से वापस लौट आए हैं। 16 जनवरी तक छुट्टी पर गए केके पाठक अब वापस लौटने पर अपने पेंडिंग काम निपटा रहे हैं।
KK Back…| केके पाठक 8 जनवरी से छुट्टी पर थे
मिली जानकारी के मुताबिक केके पाठक ने शिक्षा विभाग में कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं और जरुरी निर्देश भी जारी कर रहे हैं। वैसे केके पाठक शुक्रवार को ऑफिस नहीं आए लेकिन अपने आवास से ही कार्य कर रहे हैं। बता दें कि केके पाठक 8 जनवरी से छुट्टी पर थे।
KK Back…| 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की छुट्टी थी इसके बाद…
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 16 जनवरी तक आकस्मिक अवकाश पर थे। इसके बाद 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की छुट्टी थी। बाद में 18 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात हुई है।
KK Back…| आज वे शिक्षा विभाग के दफ्तर नहीं पहुंचे,अपने आवास से ही जरूरी कामों को निपटाया
हालांकि, आज वे शिक्षा विभाग के दफ्तर नहीं पहुंचे। अपने आवास से ही जरूरी कामों को निपटाया। बताया जा रहा है कि उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए हैं। 8 जनवरी से के.के पाठक छुट्टी पर थे।
KK Back…| केके पाठक 16 जनवरी तक आकस्मिक अवकाश पर थे
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 16 जनवरी तक आकस्मिक अवकाश पर थे। वही इसके बाद 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की छुट्टी थी। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे।
KK Back…| मुलाकात के बाद आज से वे फाइल निपटा रहे हैं
जानकर सूत्रों की मानें तो सीएम से मुलाकात के बाद आज से वे फाइल निपटा रहे हैं। छुट्टी के समय सामान्य प्रशासन विभाग ने विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को प्रभार दिया था।