Fire in China, 39 लोगों की मौत, 9 घायल
चीन के जियांग्शी प्रांत में बुधवार को एक इमारत में आग लगने से 39 से अधिक लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। (Fire in China’s southeastern Jiangxi province, 39 dead, 9 injured) इमारत में अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। आधिकारिक मीडिया ने यह जानकारी दी।
[the_ad id=”117113″]
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अग्निशमन आपातकालीन मुख्यालय के हवाले से बताया कि शिन्यू शहर में ग्राउंड फ्लोर पर दुकान में आग लगी जिसने विकराल रूप ले लिया।
Fire in China: 39 लोगों की मौत, 9 घायल
[the_ad id=”117113″]
एजेंसी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 39 लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए। जारी एक वीडियो में इमारत से गहरा धुआं निकलता दिख रहा है। घटनास्थल पर दमकल गाड़ियां और एम्बुलेंस मौजूद हैं।
Fire in China: | कारण अब तक स्पष्ट नहीं
[the_ad id=”117113″]
रिपोर्ट के अनुसार जिस इमारत में आग लगी, उसमें इंटरनेट कैफे और प्रशिक्षण संस्थान थे। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है और इस संबंध में जांच जारी है।

चीन में भवन निर्माण और सुरक्षा मानकों को लागू करने में शिथिलता के कारण आग लगने की घटना सामान्य बात है।
[the_ad id=”117113″]
20 जनवरी को मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक स्कूल छात्रावास में आग लगने से 13 छात्रों की मौत हो गई थी।
[the_ad id=”117113″]








You must be logged in to post a comment.