Bihar Crime News | Bhagalpur Crime News | एक ही परिवार के 4 लोगों को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। वारदात भागलपुर के नवगछिया की है जहां एक परिवार के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी गई है जहां…
Bihar Crime News | Bhagalpur Crime News | वारदात रंगरा ओपी अंतर्गत मुरली गांव की है
चार लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। सभी सदस्यों पर उस समय जानलेवा हमला हुआ जिस दौरान सभी सोए हुए थे। सोए हुए अवस्था में ही चारों लोगों पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई। वारदात रंगरा ओपी अंतर्गत मुरली गांव की है।
Bihar Crime News | Bhagalpur Crime News | दादा विद्यानंद सिंह समेत उनकी तीन पोती बुरी तरह झुलसी, हालत नाजुक
अपराधियों की इस करतूत से पूरे गांव समेत हर तरफ दहशत का माहौल है। इस वारदात में दादा विद्यानंद सिंह और उन पोती समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना स्थल पर बोतल में पेट्रोल भी बरामद हुआ है।
Bihar Crime News | Bhagalpur Crime News | पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर वारदात को दिया गया अंजाम
जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है जहां 65 वर्षीय विद्यानंद सिंह और उनकी तीन पोती नौ साल की आरती कुमारी, 6 साल की भारती कुमारी और चार साल की भावना कुमारी पूरी तरह झुलस गई है। चारों लोगों पर एक साथ पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई। घटना के बाद घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।
Bihar Crime News | Bhagalpur Crime News | बाहर से घर को बंद कर निकल गए अपराधी
स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया लिया गया। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य दरवाजे को भी कुंडी लगाकर बंद कर दिया था। वहीं, मौके से काफी संख्या में पेट्रोल से भरी बोतल बरामद की गई है। अंदेशा अब यह लगाया जा रहा है कि वहां पेट्रोल से भरी बोतलें इस वजह से रखी गई कि वह विस्फोट करे और आग को और तेज कर दे। मगर, स्थानीय लोगों की सूझबूझ से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार करने के बाद मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सभी की स्थिति नाजुक देखते हुए बोकारो रेफर कर दिया।
Bihar Crime News | Bhagalpur Crime News | बार-बार परिवार होता रहा है अपराधियों के टारगेट का शिकार
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मुरली गांव में विद्यानंद सिंह के खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है। पूर्व में पिछले कई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया पद का उम्मीदवार रहे हैं तभी से उनका परिवार दुश्मनी के साए में है। पहले भी बाइक चोरी करने के साथ-साथ मवेशी को जहर देकर मारने और ऑटो जलाने की कोशिश के साथ लगातार दुश्मनी निकाली जा रही है। अब पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।