Muzaffarpur News | AES News | DM Subrata Kumar Sen एईएस को लेकर अलर्ट मोड में, केस नहीं है मगर सतर्कता जरूरी है…यही कहलाता है विजन जिससे बेहतर प्रशासन की नींव डाली जाती है।
Muzaffarpur News | AES News | गत सालों में हुए केस को देखते हुए इस बार तैयारी करने का निर्देश
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एईएस को लेकर पहली बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया गया, जिसमें बिन्दुवार समीक्षा हुई। विगत सालों में हुए केस को देखते हुए इस बार तैयारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष एक भी मृत्यु का केस नहीं था।
Muzaffarpur News | AES News | कुशल माॅनिटरिंग के चलते लगातार सुधार और जीरो डेथ की ओर
गहन प्रचार-प्रसार और कुशल माॅनिटरिंग के चलते लगातार सुधार और जीरो डेथ की ओर जिला अग्रसर है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया की इस बार अभी से ही पंचायतों में डेडिकेटेड वाहनों को चिन्हित करने, उसके चालक का नाम चिन्हित करें और संबंधित माता-पिता, सेविका और आशा के मोबाईल में सेव कर दें ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में क्विक रिस्पाॅस के साथ मरीज को चिकित्सा केन्द्र पर ले जाया जा सके।
Muzaffarpur News | AES News | आईईसी के तहत जन जागरूकता और प्रचार-प्रसार पर जोर
आईईसी के तहत जन जागरूकता और प्रचार-प्रसार को सघन रूप से करने का निर्देश दिया गया। होम विजिट के साथ बच्चों का सर्वे कर सूचीबद्ध करने का निदेश दिया गया। साथ ही जीविका, आईसीडीएस एवं अन्य स्तरों पर भी प्रशिक्षण देने की बात कही गयी। कन्ट्रोल रूम को एक्टिव करने का निदेश वैक्टरजनित पदाधिकारी डाॅक्टर सतीश को दिया गया।
Muzaffarpur News | AES News | औराई प्रखंड में सबसे ज्यादा आया था केस
बताते चलें कि विगत वर्ष पहली बार औराई प्रखंड में सबसे ज्यादा केस परिलक्षित हुए थें। हैण्डबील, होर्डिग, फ्लैक्स, एलईडी वाहन द्वारा प्रचार-प्रसार गत वर्ष की भांति इस बार भी कराने का निदेश दिया गया। एसकेएमसीएच और निजी हाॅस्पीटल को भी इस बावत पूर्ण तैयार रहने का निदेश दिया गया।
Muzaffarpur News | AES News | विकास मित्र तथा विद्यालयों में चेतना सत्र जीविका दीदी
महादलित टोलों में विकास मित्र तथा विद्यालयों में चेतना सत्र जीविका दीदी की ओर से अपने मीटिंग में चर्चा-परिचर्चा की ओर से इसका गहन प्रचार-प्रसार करने का निशिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।