Darbhanga News | Over Bridge In Darbhanga | दरभंगा अब ओवरब्रिज से दौड़ेगा…चलेगा…काम शुरू है…शहर में ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर पुल निर्माण विभाग की ओर से डायवर्सन बनाई जाएगी। साथ ही, इसके लिए पुल निर्माण विभाग कार्य शुरू कर दिया है।
Darbhanga News | Over Bridge In Darbhanga | पुल निर्माण विभाग के एसडीओ उपेंद्र कुमार और कनीय अभियंता कुंदन कुमार ने बताया
जानकारी के अनुसार, शहर में दिल्ली मोड, लहेरियासराय स्थित पंडासराय और लहेरियासराय स्थित रेलवे स्टेशन के पास डायवर्सन बनाने की बात बताई गई है। पुल निर्माण विभाग के एसडीओ उपेंद्र कुमार और कनीय अभियंता कुंदन कुमार ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य तेजी से काम करने के लिए तीन जगहो पर डायवर्सन बनाई जाएगी। और इसके पहले अतिक्रमण हटाई जाएगी।
Darbhanga News | Over Bridge In Darbhanga | पहले दिल्ली मोड़ के पास डायवर्सन बनेगा फिर
पुल निर्माण विभाग दिल्ली मोड स्थित सड़क पर डायवर्सन बनाने को लेकर सड़क के बीच stop का चिन्ह लगा दिया है। कनीय अभियंता ने बताया कि पहले दिल्ली मोड़ के पास डायवर्सन बनाई जाएगी।
Darbhanga News | Over Bridge In Darbhanga | यहां से परिचालन तब तक होगा, ये भी हटेगा
और, वाहन आने जाने के लिए महिन्द्रा शो रुम के बगल से वाहन का परिचालन किया जाएगा। जो अलीनगर, सुंदरपुर होते हुए कादिराबाद दुर्गा मंदिर चौक के पास निकलेगी। लेकिन इससे पहले कादिराबाद स्थित अतिक्रमण को दरकिनार किया जाएगा।