Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | Bihar News | Bihar Politics | मांझी जी तेरे बिन सरकार कैसे चलीं…जीतन जीत गए…। मांझी जी आपकी जीत होती दिख रही है। आपके बिन सरकार कैसे चलीं इसको लेकर जो मंथन बिहार कर रहा था उसमें …अब आप जीतते नजर आ रहे हैं जीतन राम जी।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | यहां बिना गिदर भभकी के कोई सुनता ही नहीं है। सो,
ये बिहार है। यहां बिना गिदर भभकी के कोई सुनता ही नहीं है। सो, आपकी यह सरकार ने सुन ली है। घबराइए मत। आपको एक रोटी नहीं दो रोटी मिलेंगी। बस थोड़ा सब्र कीजिए। ऐसा ही है अभी का बिहार का पॉलिटिक्स…
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | इस एक रोटी से पेट नहीं भरने वाला है
दरअसल, नई सरकार के गठन के बाद से ही जीतन राम मांझी की पार्टी हम एक और मंत्री पद की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बना रही है। मांझी कहते हैं, हमनें सीएम का पद ठुकरा दिया। यहां इस नई सरकार में मुझे एक रोटी दिया गया है। इस एक रोटी से उनका पेट नहीं भरने वाला है।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | इस एक्शन को प्रेशर पॉलिटिक्स के रूप में देखा जा रहा है
वहीं, सीएम ने आठ मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। इस बीच पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने दो मंत्री पद पर दावे के बाद विभागों के बंटवारे पर असंतोष जताकर नया बवेला खड़ा कर दिया है। नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले जीतनराम मांझी के इस एक्शन को प्रेशर पॉलिटिक्स के रूप में देखा जा रहा है।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | सीएम बनाने की मांग, महादलित समाज से आते हैं तो उन्हें सीएम बनाया जाए
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के नाम पर नये सिरे से राजनीति शुरू हो गई है। मुकेश सहनी और चिराग पासवान ने जीतन मांझी को सीएम बनाने की मांग शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने भी जीतन मांझी को सीएम बनाने की मांग की है। कहा जा रहा है कि जीतन मांझी महादलित समाज से आते हैं तो उन्हें सीएम बनाया जाए।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | जब हम सीएम थे तो पत्रकारों को पेंशन देने की योजना हमने बनाई थी, लेकिन
जीतन राम मांझी ने कहा कि जब हम सीएम थे तो पत्रकारों को पेंशन देने की योजना हमने बनाई थी, लेकिन नीतीश कुमार ने उसे काट दिया। वह गया में सभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं,वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में तब गरमाहट ला दी जब उन्होंने जीतनराम मांझी को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट कर दिया। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने जीतनराम मांझी के दो मंत्री पद की मांग को न केवल जायज ठहराया बल्कि यहां तक कह दिया उन्हें तो मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | मेरे परिवार को खानदानी एससी-एसटी मंत्री बना दिया
हालांकि, उनके बेटे संतोष सुमन ने मामले को बहुत तूल नहीं दिया है। मांझी ने मीडिया के सामने बेटे संतोष सुमन को इस बार भी एससी-एसटी मंत्रालय मिलने पर इस तरह से कहानी सुनाई लगा कि कह रहे हों कि मेरे परिवार को खानदानी एससी-एसटी मंत्री बना दिया है।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | लगता है,बगावत जो होनी थी, उसपर मरहम लगा है। फ्लोर टेस्ट से पहले घुट्टी पिला दी गई है
मगर, इस सबके बीच अब, मांझी की मांग पर नई सरकार ने ध्यान देना शुरू कर दिया है। लगता है उनकी बात सरकार ने सुन ली है। बगावत जो होनी थी, उसपर मरहम लगा दिया गया है। फ्लोर टेस्ट से पहले घुट्टी पिला दी गई है। बीजेपी ने कह दिया है, हमें आपकी दो रोटी कबूल। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, बातचीत कर पूरे मसले को सुलझा लिया जाएगा।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | बात हो रही है आगे इसपर निर्णय लिया जाएगा
मांझी के मांग पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इसपर बात हो रही है आगे इसपर निर्णय लिया जाएगा। एनडीए की सरकार में मांझी अपने चार विधायकों के साथ शामिल है।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | पूरी मजबूती से एनडीए के साथ हैं
मांझी की पार्टी के पास चार विधायक हैं। उनके बेटे संतोष सुमन को मंत्री बनाया गया है। मांझी का कहना है कि उन्हें एक और मंत्री पद मिलना चाहिए। हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी का कहना है कि वे पूरी मजबूती से एनडीए के साथ हैं।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | कुछ लोग खेला के डर से अपने एमएलए को हैदराबाद घूमा रहे हैं
आरजेडी की ओर से फ्लोर टेस्ट से पहले खेला करने के सवाल पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि हमारी दो पार्टियों के पास पूर्ण बहुमत है और तीसरी पार्टी के तौर पर जीतन राम मांझी का समर्थन है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खेला के डर से अपने एमएलए को हैदराबाद घूमा रहे हैं।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | तीन पार्टी के बहुमत से 128 विधायक हैं, इसके बावजूद कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो
वहीं, मांझी बार बार कह रहे थे, उन्हें महागठबंधन से सीएम पद का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने एनडीए का साथ चुना है। वहीं, राजद की ओर से बिहार में खेला होने की बात कही जा रही है। इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारी दो पार्टियों के पास पूर्ण बहुमत है। तीसरी पार्टी के तौर पर जीतन राम मांझी का समर्थन है। तीन पार्टी के बहुमत से 128 विधायक होते हैं, इसके बावजूद कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो क्या कहा जाए। कुछ लोग तो खेला के डर से अपने एमएलए को हैदराबाद घूमा रहे हैं।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | वित्तीय प्रबंधन को और बेहतर करने की कोशिश किया जाएगा
सम्राट ने आगे कहा कि बिहार में नई सरकार की सबसे बड़ी चुनौती होगी अपने संसाधन को कैसे बढ़ाएं, बजट में हमारी हिस्सेदार कम होती है लेकिन भारत सरकार से जो सहयोग मिलता है तो वह बजट बड़ा हो जाता है। लगभग दो लाख इकसठ हजार करोड़ का बजट है। आगे हम वित्तीय प्रबंधन को और बेहतर करने की कोशिश किया जाएगा।
Nitish Government | Jitan Ram Manjhi | सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का टारगेट
आर्थिक संसाधन कम रहते हुए बिहार में हम विकास करते रहे। जो जिम्मेदारी मिली है उसी तरफ हम काम करते रहेंगे। सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का हमने टारगेट लिया है। पहली बार बजट पेश करेंगे, हमारी कोशिश है गरीबों के कल्याण के लिए हम काम करें, साथ ही 94 लाख लोगों को रोजगार देना है।