Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy का फिर चला तबादला एक्सप्रेस। इसके तहत सिंहवाड़ा के थानाध्यक्ष बनें Manoj Kumar, वहीं पुनि कुमार गौरव को पुलिस केंद्र, दरभंगा से थानाध्यक्ष यातायात थाना बनाया गया है। इसके अलावे पांच अन्य यानि कुल सात पुलिस अधिकारियों का आज तबादला किया गया है।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | जानिए आज बैंकों में क्या हुआ, सड़कों पर क्या हो रहा है
इसके अलावे,नए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी (SSP Jagunath Reddy Jalareddy ) के निर्देश पर आज जानिए बैंकों में क्या हुआ। सड़कों पर क्या चल रहा है। कैसे, दरभंगा पुलिस का चेहरा लगातार बदल रहा है। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | नए एसएसपी के आने से नई व्यवस्था साफ दिखने लगी है
नए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी (SSP Jagunath Reddy Jalareddy ) के कार्यभार संभालने के साथ ही, नई व्यवस्था साफ दिखने लगी है। लगातार थानाध्यक्षों को नई जवाबदेही के साथ उन्हें नए-नए थानों में भेजा जा रहा है। वहीं, विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच के साथ बैंकों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | 7 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है
इस बीच मंगलवार को 7 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। एसएसपी जगुनाथ रेड़्डी ने आज फिर तबादला एक्सप्रेस चलाया है। इसमें से मनोज कुमार को सिंहवाड़ा थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, उमेश कुमार को प्रभारी पुलिस केंद्र, दरभंगा से प्रभारी, अभियोजन कोषांग, स्पीडी ट्रायल एवं पीसी शाखा, वपु अधीक्षक कार्यालय भेज गया है।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | उदय शंकर, राहुल कुमार भी हैं इसमें शामिल
इसके अलावे, पुनि उदय शंकर को पुलिस केंद्र, दरभंगा से प्रभारी, मानवाधिकार शाखा, जनशिकायत कोषांग वपु अधीक्षक कार्यालय भेजा गया है। इसके अलावे, पुनि राहुल कुमार
को पुलिस केंद्र, दरभंगा से प्रभारी डीसीआरबी अनु जाति/जनजाति शाखा सूचनानाधिकार शाखा एवं विदेशी शाखा वपु अधीक्षक कार्यालय भेजा गया है।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | सूरज कुमार गुप्ता को रैयाम थानाध्यक्ष बनाया गया है, हरिद्वार शर्मा को ये मिली है जवाबदेही
पुनि हरिद्वार शर्मा को पुलिस केंद्र, दरभंगा से प्रभारी, मद्यनिषेध शाखा वपु अधीक्षक कार्यालय। वहीं, पुनि सूरज कुमार गुप्ता को दरभंगा पुलिस केंद्र से थानाध्यक्ष, रैयाम थाना बनाया गया है। इधर, पुनि मनोज कुमार को दरभंगा पुलिस केंद्र से थानाध्यक्ष, सिंहवाड़ा थाना। वहीं, पुनि कुमार गौरव को पुलिस केंद्र, दरभंगा से थानाध्यक्ष यातायात थाना बनाया गया है।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, यातायात नियमों का पालन, पूर्ण शराबबंदी के लिए ये चल रहा
वहीं, एसएसपी श्री रेड्डी के आदेश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिवा गश्ती के दौरान अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, यातायात नियमों का पालन, पूर्ण शराबबंदी के लिए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना एवं अन्य विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही।
#darbhangapolice के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिवा गश्ती के दौरान अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, यातायात नियमों का पालन, पूर्ण शराबबंदी हेतु संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना एवं अन्य विधि सम्मत कार्रवाई की… pic.twitter.com/nZVYp1vn0I
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) February 6, 2024
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | बैंकों के बाहर कोई उचक्का पर भी ना मार सके, ऐसी होने वाली, दिख रही व्यवस्था
इसके अलावे, एसएसपी श्री रेड्डी के निर्देश पर आज मंगलवार को अर्से बाद बैंकों की सुरक्षा का ध्यान रखते पुलिस पदाधिकारियों को देखा गया। हालांकि, बैंकों के बाहर पुलिस अधिकारी पहले भी मौजूद रहे हैं।
#वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय दरभंगा के निर्देशन में दिनांक-06.02.24 को सभी थानों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई परिसर के अंदर और बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी गई। #biharpolice #HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/w6vyMOfw4N
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) February 6, 2024
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | अपराधियों पर लगाम, संदिग्धों की पहचान, सतत् निगरानी मूल मंत्र
लेकिन, अपराधियों की ओर से छिनतई और उच्चक्कों पर लगाम लगाने की कवायद के बीच सभी थानों की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंक परिसरों में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। परिसर के अंदर और बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी गई।