Darbhanga Crime News | Jale Crime News | Land Dispute | अपने ही भाई की पत्नी पर एफआईआर
Darbhanga Crime News | Jale Crime News | Land Dispute | हंसुआ से प्रहार, मां को भी नहीं छोड़ा
मना करने पर सरफराज ने हंसुआ से इनके सर पर वार किया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। बचाने आई इनकी मां के साथ उक्त दोनों ने मारपीट किया। वहीं दूसरी प्राथमिकी सरफराज की पत्नी आजरा परवीन ने फैयाज, रेयाज,नेयाज,व इस्तेयाज समेत कुल छह नामजदों के विरुद्ध दर्ज कराई है।
Darbhanga Crime News | Jale Crime News | Land Dispute | सूरत से पहुंचते ही बदल गए घर के हालात
आरोप लगाया है कि बीते चार फरवरी को सूरत से हमलोग अपने घर महुली लौटे एवं पांच फरवरी को उक्त लोगों ने घर में नहीं रहने देने की नीयत से उक्त नामजदों ने लात, मुक्का, फैट व बैट से इनके एवं इनके पति के साथ मारपीट किया एवं गले से एक भर सोने का चेन छीन लिया। इस घटना में हमदोनो पति पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गए। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
Darbhanga Crime News | Jale Crime News | Land Dispute | घर के सामने की जमीन पर लगा दिया बांस-बल्ला
वही दूसरी ओर जाले थाना क्षेत्र के दिघोपट्टि निवासी शमशूल हक की 60 वर्षीय पत्नी साजरा खातून ने बताया बीते 16 जनवरी को मैं, मेरे शौहर अपने दरवाजे पर बैठी थे। जहां हमारे घर के सामने हमारे ही निजी जमीन को ग्रामीण एनुल हक के 60 वर्षीय पुत्र मों असफाक बांस बल्ले से घेरने लगा।
Darbhanga Crime News | Jale Crime News | Land Dispute | लाठी-खंती से किया प्रहार, कट गए कान, हाथ
जब मैं रोकने गई तो गाली गलौज करने लगा। घर से खंती लाकर अपने पुत्र मो. मेराज, मो. रेयाज, मो. मेहनाज व इनकी पुत्री रबिया खातून, सबिया खातून, एवं आमना खातून के साथ मिलकर लाठी डंडे खंती से मारने लगा। इसमें मेरे शौहर बाया कान कट गया हाथ पैर व जांघ की हड्डी में गहरा चोट लग गया।
Darbhanga Crime News | Jale Crime News | Land Dispute | बिगड़ी चोट से हालत, भेजी गईं डीएमसीएच
मेरे उपर किये गए डंडे के प्रहार से मैं भी चोटिल हो गई। मुझे व मेरे पति को आनन- फनन में पड़ोसियों ने रेफरल अस्पताल जाले पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंता जनक देख चिकित्सक डीएमसीएच रेफर कर दिया है।
Darbhanga Crime News | Jale Crime News | Land Dispute | थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया, मांगी गई है डीएमसीएच से रिपोर्ट
घटना के बैक जाले थाना को आवेदन दिया हूं। इस संबंध मे पूछे जाने पर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। डीएमसीएच से इंज्यूरी रिपोर्ट की मांग की गई है। रिपोर्ट आ जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।