Madhubani News | Harlakhi News | ईंट उद्योग पर रेड किया गया है। यह रेड धावा दल ने किया जहां से दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है। खबर हरलाखी से है जहां मधुबनी देशज टाइम्स संवाददाता के अनुसार श्रम प्रवर्तन विभाग ने ईंट उद्योग में छापेमारी करते हुए दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया है। जो तस्वीर आप देशज टाइम्स पर देख रहे हैं वह ईंट उद्योग में छापेमारी करते श्रम विभाग के धावा दल के सदस्य है। पढ़िए पूरी खबर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Madhubani News | Harlakhi News |खिरहर थाना क्षेत्र के बौरहर और सोनई के बीच ईंट उद्योग पर छापा
प्रखंड अंतर्गत खिरहर थाना क्षेत्र के बौरहर व सोनई के बीच स्थित एक ईंट उद्योग पर श्रम विभाग के धावा दल ने छापेमारी की। जिसमे दो बाल मजदूर को मजदूरी करते हुए बरामद किया गया। छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
Madhubani News | Harlakhi News | श्रम प्रवर्तन अधिकारी सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में टीम की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक श्रम प्रवर्तन अधिकारी सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में टीम ने सोनई से बौरहर जाने वाली सड़क पर स्थित जय माता दी ईंट उद्योग पर छापेमारी की गयी। जहां टीम ने दो बाल मजदूर को ईंट बनाते हुए बरामद किया। जानकारी देते हुए सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि बाल मजदूर को मुक्त कराया गया है। जिसे बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है
Madhubani News | Harlakhi News | ईंट उद्योग के मालिक पर अब एफआईआर की तैयारी
वहीं ईंट उद्योग के मालिक पर एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है। खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कहा कि लिखित प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में खजौली श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हितेश कुमार भार्गव, रहिका श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोविंद कुमार, अंधराठाढ़ी के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार,सर्वेश प्रयास संस्था रत्ना कुमारी एवं चाइल्ड लाइन से राकेश,कुमारी रंजन, खिरहर थाना एसआई जय प्रकाश राय समेत अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे।