Darbhanga Crime News | Biraul News | बिरौल से युवक का अपहरण। यही है आज की दरभंगा से एक बड़ी क्राइम की खबर जहां बिरौल थाना क्षेत्र से यह खबर सनसनी बनकर सामने आई है जहां एक युवक का अपहरण कर लिया गया है। मामला, नोडेगा गांव का है। यहां से किशुन यादव के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को अगवा कर लिया गया है।
Darbhanga Crime News | Biraul News | अपहरण की इस वारदात के बाद किशुन यादव का परिवार सदमे में
जानकारी के अनुसार, अपहरण की इस वारदात के बाद किशुन यादव का परिवार सदमे में है। पिता किशुन ने तत्काल इस बात की जानकारी स्थानीय थाना को दी है जहां मामले को लेकर अपहृता के पिता किशुन यादव ने बिरौल थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। मामला दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है।
Darbhanga Crime News | Biraul News | नौडेगा गांव से एक 11 वीं कक्षा के छात्र का अपहरण
जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के नौडेगा गांव से एक 11 वीं कक्षा के छात्र का अपहरण करने की प्राथमिकी बिरौल थाना में दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव में शनिवार को आयोजित एक भोज के दौरान कुछ लोगों का जयकिशुन यादव के पुत्र अंकित कुमार के साथ कहा सुनी के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसी दौरान आरोपियों ने अंकित को उठा लेने की धमकी दी थी। उन्होंने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Darbhanga Crime News | Biraul News | मंगलवार शाम से ही मेरा पुत्र अंकित कुमार 19 वर्ष लापता है
घटना के सम्बंध में अपहृत अंकित के पिता जयकिशुन यादव ने लिखा है कि मंगलवार शाम से ही मेरा पुत्र अंकित कुमार 19 वर्ष लापता है। काफी खोज बिन करने के बाद भी कुछ पता नही चल सका है।
Darbhanga Crime News | Biraul News | कुछ लोगों ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति
गांव के कुछ लोगों ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति कृष्णा यादव,सोनु कुमार, सत्य नारायण यादव, अटर यादव,सूर सभी साकिन नौडेगा थाना बिरौल वो संतोष यादव साकिन बसुआ थाना सिंघिया, जिला समस्तीपुर,कृष्णा यादव का शाला जिसका नाम नामालूम साकिन पिंगी थाना सोनकी जिला दरभंगा अंकित कुमार को जबरदस्ती मोटर साईकिल पर बैठा कर पिस्तौल का भय दिखाते हुए भाग गया।
Darbhanga Crime News | Biraul News | अंकित की मां अनिता देवी सहित बहनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है
अंकित की मां अनिता देवी सहित बहनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। अंकित तीन भाइयों में सबसे छोटा है। अनिता देवी ने बताया कि उन्हें अपने पुत्र के अनहोनी की आशंका जताते हुए अपने पुत्र की हत्या कर शव को फेंक देने की बात कही है।
Darbhanga Crime News | Biraul News | बिरौल थाना की अपर थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया
बिरौल थाना की अपर थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि जयकिशुन यादव के द्वारा अपने पुत्र के अपहरण करने का आवेदन मिला है। इस मामले में जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी।
Darbhanga Crime News | Biraul News | बाइक सवार तीन लोगों ने अंकित को उस दौरान अगवा कर लिया जब वह…
अपने आवेदन में पिता किशुन यादव ने कहा है कि उनके पुत्र के साथ यह वारदात छह फरवरी की संध्या 5:30 बजे घटित हुआ जिस दौरान अंकित कुमार यादव को बाइक सवार तीन लोगों ने उस दौरान अगवा कर लिया जब वह घर से पूरब सड़क पर टहल रहा था।
Darbhanga Crime News | Biraul News | उन लोगों के नाम भी पुलिस को दिए हैं जो इस वारदात में लिप्त हैं
दिए गए आवेदन में पिता किशुन यादव ने उन लोगों के नाम भी पुलिस को दिए हैं जो इस वारदात में लिप्त हैं। या, जिन्होंने अपनी बाइक से अंकित को उठा ले गए हैं। पुलिस उन लोगों की तहकीकात में जुटी है।
Darbhanga Crime News | Biraul News | सोनकी के बताए जा रहे अपहरणकर्ता
इसी दौरान तीन बाइक सवारों जो सभी थाना सोनकी दरभंगा के थे ने उनके पुत्र अंकित कुमार को पिस्तौल के भय दिखा कर जबरदस्ती मोटर साइकिल पर बैठाकर अपहरण कर ले गए। उन्होंने आशंका जताई है वे लोग मेरे लड़का को मारपीट करते हुए प्रताड़ित भी कर सकते हैं। यहां तक हत्या की भी आशंका पिता ने जताई है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने आवेदन मिलने की पुष्टि की है।