Darbhanga News | Darbhanga Police Transfer News | SSP Jagunath Reddy का फिर चला तबादला एक्सप्रेस, 7 थाना को मिले नए थानाध्यक्ष। दरभंगा के SSP Jagunath Reddy का तबादला एक्सप्रेस लगातार पटरी पर दौड़ रहा है। जिले के हर थाने में थानाध्यक्षों की नई तैनाती के साथ उन्हें महती जवाबदेही और मार्गदर्शन के साथ कई निर्देश दिए जा रहे हैं।
Darbhanga News | Darbhanga Police Transfer News | SSP Jagunath Reddy | सात थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती
इसी कड़ी में गुरूवार को एसएसपी श्री रेड्डी ने सात थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनात करते हुए उन्हें बेहतर पुलिसिंग की जवाबदेही सौंप दी है। पढ़िए पूरी लिस्ट। कौन कहां से कहां गए। किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी। पूरी खबर
Darbhanga News | Darbhanga Police Transfer News | SSP Jagunath Reddy | पुलिस लाइन से प्रदीप कुमार सिंह को जाले थाना की कमान
दरभंगा, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी लगातार विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगे है। पदस्थापना के बाद से ही लगातार जिले थानों में नए थानाध्यक्षों की पोस्टिंग करते जा रहे है। इसी क्रम में आज फिर उन्होंने सात थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की है। जिसमे उन्होंने पुलिस लाइन से प्रदीप कुमार सिंह को जाले थाना की कमान सौंपी गई है।
Darbhanga News | Darbhanga Police Transfer News | SSP Jagunath Reddy | विपिन बिहारी को विशनपुर थाना, दीपक कुमार मब्बी, विनय कुमार अलीनगर, पंकज कुमार बिरौल की कमान
वही विपिन बिहारी को विशनपुर थाना तो वीरेंद्र चौधरी को हायाघाट थाना चंद्रकांत गौड़ी को एपीएम थाना दीपक कुमार को मब्बी थाना, विनय कुमार को अलीनगर थाना तो पंकज कुमार को बिरौल थाना की कमान सौंपी गई है।