Darbhanga News | Ghanshyampur News | घनश्यामपुर के पाली में प्रकट हुआ शिवलिंग…अंधविश्चास की कड़ी में इसे आप क्या कहेंगे। यह जांच का विषय है। फिलहाल जानकारी यही है, इस गांव में शिवलिंग निकाला है। लोगों की भक्ति उमड़ पड़ा है। दर्शन करने का तांता लगा है। वह भी आज तब जब नरक निर्वारण चतुर्दशी है।
Darbhanga News | Ghanshyampur News | शिवलिंग का निकलना लोग चमत्कार माने रहे हैं। वैज्ञानिक इसे अपनी नजरिए से देंखेंगे। पुरातत्ववेत्ता इसे अपनी नजर से परखेंगे
ऐन मौके पर शिवलिंग का निकलना लोग चमत्कार माने रहे हैं। वैज्ञानिक इसे अपनी नजरिए से देंखेंगे। पुरातत्ववेत्ता इसे अपनी नजर से परखेंगे। फिलहाल हम ले चलते हैं आपका वहां जहां शिवलिंग निकला है…पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News | Ghanshyampur News | पाली गांव में गुरुवार की दोपहर एक शिवलिंग के प्रकट होने पर अचानक पूरा गांव उमड़ पड़ा
प्रखंड क्षेत्र के पाली गांव में गुरुवार की दोपहर एक शिवलिंग के प्रकट होने की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि पाली रही टोला के पास निर्माणाधीन स्टेट हाईवे से उत्तर गांव के ही उपेंद्र झा के खेत में शिवलिंग दिखाई दी।
Darbhanga News | Ghanshyampur News | खेत में मोटरसाइकिल की चाबी से मिट्टी हटाने पर शिवलिंग दिखाई देने लगी
महथवार गांव के गोविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि खेत में मोटरसाइकिल की चाबी से मिट्टी हटाने पर शिवलिंग दिखाई देने लगी। शिवलिंग प्रकट होने की सूचना पर जमा भीड़ ने मिट्टी हटाकर शिवलिंग का गंगाजल से स्नान करवा कर पूजा अर्चना शुरू कर दी। नरक निवारण चतुर्दशी के दिन शिवलिंग मिलने की खबर सुनकर आसपास के गांव के लोग तथा राहगीर पूजा अर्चना करने लगे।