Darbhanga Crime News | High profile Fraud In Darbhanga | जदयू नेता और पूर्व MLC के परिवार से लाखों की ठगी। तांत्रिक बने 3 अपराधियों को परिजनों ने दबोचा। मंत्र जाप के दौरान 1 अपराधी लाखों के गहने लेकर फरार। यही है, दरभंगा की क्राइम जहां अभी-अभी हाइप्रोफाइल ठगी की वारदात हुई है।
Darbhanga Crime News | High profile Fraud In Darbhanga | जदयू नेता सह पूर्व विधान पार्षद (MLC) डॉ. दिलीप चौधरी के परिवार से ठगी का दुस्साहस
जहां जदयू नेता सह पूर्व विधान पार्षद (MLC) डॉ. दिलीप चौधरी के परिवार से ठगी करते तीन ठग गिरफ्तार हुए हैं। वहीं, एक ठग गहने लेकर फरार हो गया है। पूरी खबर देशज टाइम्स पर…
Darbhanga Crime News | High profile Fraud In Darbhanga | सवाल ठगी का इस वजह से बड़ा है क्योंकि यह ठगी इस परिवार में हुआ जहां…
दरभंगा नहीं ठग हर जगह हैं। मगर, सवाल तब बड़ा हो जाता है जब ठगी हाइप्रोफाइल की जद में आ जाए। कारण, अक्सर ठगी का शिकार वो होते हैं जो कम पढ़े लिखे होते। ऐसे लोगों को अक्सर ठगी के शिकार होते देखा है। मगर, इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इस बार काफी समृद्ध और बड़े घर को अंधविश्वास में फंसाकार ठग लाखों रुपए के जेवरात लेकर एक ठग फरार हो गया है।
Darbhanga Crime News | High profile Fraud In Darbhanga | फिलहाल, तीनों अपराधी से पुलिस कर रही तहकीकात
वहीं, तीन ठगों को घर के लोगों ने मोहल्लेवासियों के सहयोग से पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल गिरफ्तार ठगों से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है।
Darbhanga Crime News | High profile Fraud In Darbhanga | जदयू नेता सह पूर्व विधान पार्षद डॉ. दिलीप चौधरी के समधी के घर महिलाओं को बनाया अपराधियों ने शिकार
लेकिन यह मामला इस बार हाई प्रोफाइल है जहां जदयू नेता सह पूर्व विधान पार्षद डॉ. दिलीप चौधरी के समधी प्रो. प्रेम कांत झा के घर को ठगों ने अपना निशाना बनाया। चार की संख्या में आये ठगों ने श्री झा की पत्नी को अपने झांसे में लेकर घर से महिलाओं के लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गया।
Darbhanga Crime News | High profile Fraud In Darbhanga | ठगे जाने का अहसास होने पर घर के लोगों ने उठाया सख्त कदम, फिर ये हुआ
काफी देर बाद ठगे जाने का अहसास होने पर घर के लोगों ने चार ठगों में से तीन को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि एक ठग भागने में सफल हो गया। इस मामले को जिले के विश्वविद्यालय थाना चार ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गिरफ्तार ठगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
Darbhanga Crime News | High profile Fraud In Darbhanga | तांत्रिक बनकर पहुंचा था अपराधी, पर्चा निकालकर घर की समस्या को दूर करने का दावा कर फंसाया
पूरा मामला दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है, जहां प्रोफेसर साहब के लालबाग स्थित घर पर चार युवक पहुंचा जो खुद को तांत्रिक बताते हुए कहा कि आपके परिवार में जो भी समस्या है हम सब जानते है और समस्या का पर्चा निकाल कर समाधान कर सकते है। इस दौरान कुछ बातें भी परिवार को लेकर बताया जिसके बाद प्रो. प्रेम कांत झा को उनलोगों पर विश्वास हो गया।
Darbhanga Crime News | High profile Fraud In Darbhanga | तांत्रिक बने अपराधियों ने सोने के जेवरात लाने को कहा, आंखें मूंद कर मंत्र का जाप करने को कहा, फिर…
इसके बाद घर के अंदर चारों को ले गए, जहां उन्होंने परिवारिक विवाद समस्या खत्म करने को लेकर अनुष्ठान करने की बात कही, जिसके लिए डेढ़ से दो लाख तक खर्च बताया, फिर उससे पहले प्रोफेसर की पत्नी के हाथ का मंगलसूत्र सोना लेने को कहा। और आंख बंद कर के मंत्र का जाप करने को कहा।
Darbhanga Crime News | High profile Fraud In Darbhanga | मंत्र जाप के बीच में ही हो गया ये कांड
और जब मंत्र की जाप के बीच में ही चार में से एक युवक मंगल सूत्र लेकर भाग गया, जब प्रोफेसर साहब की पत्नी ने हल्ला किया तो तीनो युवक को लोगों ने पकड़ लिया जिसके बाद सभी को पुलिस के हवाले किया गया । जहां अभी पुलिस तीनो ठग युवक से पूछताछ कर रही है।