Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | Saraswati Puja |कुशेश्वरस्थान में पूजा की हिदायत, नो डीजे, विसर्जन तय रूट से, पूजा के लिए लें लाइसेंस…अफवाह फैलाई तो शामत….यही है, थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का निष्कर्ष। जो अभी-अभी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई है। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News | Kusheshwar sthan News | बाबा कुशेश्वरनाथ की पावन पूजनोत्सव स्थल मां शारदे की पूजा में होगा तत्लीन
सरस्वती पूजा बस तीन दिनों दूर है जब दरभंगा की धरती और बाबा कुशेश्वरनाथ की पावन पूजनोत्सव स्थल मां शारदे की पूजा में तत्लीन हो जाएगा। इसको लेकर सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण मनाने और आयोजित करने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रविवार को थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।
Darbhanga News | Kusheshwar sthan News | सरस्वती पूजा आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण मनाने का सामूहिक फैसला
इसमें मौके पर उपस्थित सदस्यों नें सरस्वती पूजा आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया। थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने सभी पूजा समिति के सदस्यों को सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेने, पूजा में डीजे नहीं बजाने, तय रुट से ही विसर्जन जुलूस निकाले का निर्देश दिया।
Darbhanga News | Kusheshwar sthan News | डीजे संचालक संभल जाएं, कहीं लेने के पड़ ना जाए देनें
डीजे संचालकों के साथ आयोजित बैठक में थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि डीजे बजाना गैर कानूनी है ।और इसके बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा है। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर उसे जब्त कर डीजे मालिक पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने बिना लाइसेंस के लाउडस्पीकर बजाने वालों पर भी कानून कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
Darbhanga News | Kusheshwar sthan News | आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नंबर और एक पासपोर्ट साइज फोटो थाना में जमा करें
साथ ही पूजा समिति के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नंबर तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो थाना में जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने शराब पीकर पूजा स्थल पर हुड़दंग मचाने एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ तथा गलत हरकत करने वाले पर कड़ी नजर रखने और ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तत्काल सूचना देने को कहा।
Darbhanga News | Kusheshwar sthan News | बिना लाइसेंस के लाउडस्पीकर भी बजाया तो आ जाएंगें कानूनी जद में
वहीं डीजे संचालको को थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि डीजे बजाना गैर कानूनी है और इसके बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा है। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर उसे जब्त कर डीजे मालिक पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने बिना लाइसेंस के लाउडस्पीकर बजाने वालों पर भी कानून कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
Darbhanga News | Kusheshwar sthan News | पूजा आस्था के साथ मनाएं, दिखनी चाहिए शालीनता
मुखिया संघ के अध्यक्ष छेदी राय उर्फ सीके ह्यूमन, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान उर्फ जरूण पासवान, उपमुख्य पार्षद सुजीत पासवान, मुखिया छेदी राय, सरपंच बबन दास, जिला 20 सूत्री सदस्य जयप्रकाश नारायण पासवान, बजरंग दल के जिला संयोजक सुभाष शर्मा भगवाधारी ने शांति समिति के बैठक में पूजा समितियों के सदस्यों को कहा कि पूजा आनंद के लिए नहीं बल्की आस्था के लिए होनी चाहिए। पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न होनी चाहिए।
Darbhanga News | Kusheshwar sthan News | जहां हो चुका विवाद, वहां रखें विशेष फोकस
वहीं थाना अध्यक्ष से आग्रह किया कि पूजा में ऐसे जगहों को चिन्हित किया जाय जहां विगत वर्ष में छोटी छोटी चीजों को लेकर आपस में विवाद उत्पन्न हुई थी वहां पुलिस प्रशासन को विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। मौके पर सहित कई मुखिया, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।