back to top
27 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News | Benipur News | MP Sports Competition | जब बेनीपुर जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम में उड़े चौके-छक्के…नरमा का कप पर कब्जा

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News | Benipur News | MP Sports Competition | जब बेनीपुर जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम में उड़े चौके-छक्के…नरमा का कप पर कब्जा। बेनीपुर जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम में विगत एक महीने से चल रहे सांसद खेल स्पर्धा दरभंगा संसदीय क्षेत्र का आज फाइनल मुकाबला दीपक 11 नरमां और ठाकुर 11 नेहरा के बीच खेला गया।

Darbhanga News | Benipur News | टॉस जीतकर नेहरा की टीम का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

इसमें टॉस जीतकर नेहरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में मात्र 104 रन वह बना पाए। तीन गेंद शेष रहते ही ऑल आउट हो गई।
वहीं, दूसरी पारी खेलने उतरी नरमा की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर 12वीं अवर में विजेता कप पर कब्जा कर लिया जहां सांसद गोपाल जी ठाकुर की ओर से वर्चुअल माध्यम से नरमा टीम को विजेता कप और 31 हजार की इनामी राशि का चेक प्रदान किया।

Darbhanga News | Benipur News | उपविजेता को मिला 15 हजार का इनाम

उप विजेता नेहरा टीम को समाजसेवी भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष और नगर परिषद के अध्यक्ष इक़बाल अहमद उपाध्यक्ष, राजीव ठाकुर ने कप के साथ 15 हजार का चेक प्रदान किया। नरमा टीम के राजेश खत्री ने नाबाद 75 रन बनाए।  उन्होंने नेहरा को एक शानदार जीत दिलाया।

Darbhanga News | Benipur News | मैन ऑफ द मैच रहे राजेश खत्री, मैन ऑफ द सीरीज नरमा टीम के रविंद्र

आज के इस फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच राजेश खत्री इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज नरमा टीम के रविंदर बेस्ट बॉलर नरमा के ही आदिल हुए आयोजक फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब और बेनीपुर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पिंटू झा ने बताया इस सफल आयोजन के लिए हमारे कमेटी के विश्वनाथ पासवान, सुरेश कांति, संतोष झा, राजा झा, संतोष दास,

मनीष रस्तोगी, बंटी सिंह, सुनील झा, मनोज सिंह, ललित पासवान, रमन पासवान, सुरेंद्र सहनी, रविकांत पासवान, आलोक महतो, बोका पासवान, देवेंद्र पासवान,ओम पासवान, चंद्र मोहन, ललन बैठा, बल्लू कांति कृष्ण, कांति शिवम चौधरी सबों ने टीमवर्क कर इस आयोजन को महीना दिनों में सफल किया है। सबों को हार्दिक धन्यवाद। वहीं, सांसद गोपाल जी ठाकुर के ऐच्छिक कोष से स्टेडियम अंतर्गत लगी हाइमास्ट स्ट्रीट लाइट का भी लोकार्पण सांसद ने किया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -