स्पीकर ने अपनी कुर्सी छोड़ दिया। डिप्टी स्पीकर के कहने पर सदन में अभिभाषण शुरू हो चुका है। अभिभाषण के दौरान तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगे। उधर, विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
Bihar Politics: अब महबूब आलम बोल रहे हैं….
इधर, जेडीयू के 3 विधायक बीमा भारती, संजीव कुमार और दिलीप राय विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। बीजेपी के 3 विधायक मिश्री लाल यादव, रश्मि वर्मा और भगीरथी देवी भी नहीं आईं हैं। आरजेडी से चेतन आनंद और नीलम देवी विधानसभा में सत्ता पक्ष के साथ बैंठे हैं। इससे पहले आरजेडी ने आरोप लगाया था कि जदयू सचेतक के कमरे में उन्हें जबरन बैठाया गया है। अब महबूब आलम बोल रहे हैं….
Bihar Politics: 38 विधायकों के खड़े होने के बाद उन्होंने डिप्टी स्पीकर को संचालन का जिम्मा सौंप दिया
अभिभाषण के बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई जहां 38 विधायकों के खड़े होने के बाद उन्होंने डिप्टी स्पीकर को संचालन का जिम्मा सौंप दिया। अब सीएम नीतीश कुमार सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। वहीं, राजद की ओर से नीतीश सरकार पर हमला चल रहा है…बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है, लेकिन हालात यह, यार ने ही लूट लिया घर यार का…
Bihar Politics: 144 लागू होने की दीवारें टूट गई तो पुलिस ने राजद समर्थकों को
इधर, बिहार विधानसभा के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का जमावड़ा ऐसा हुआ कि धारा 144 लागू होने की दीवारें टूट गई तो पुलिस ने राजद समर्थकों को समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानें बाहर ही नारेबाजी करने लगे तो मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस बल ने बल प्रयोग कर दिया। इधर, तेजस्वी ने बोलना शुरू किया…