Darbhanga News | Darbhanga AIIMS News | दरभंगा में होकर रहेगा एम्स निर्माण…। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने निर्माण स्थल का मुआयना करते हुए कहा कि सौंपेंगे सरकार को रिपोर्ट।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News | Darbhanga AIIMS News | केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्वा चंद्रा ने डीएमसीएच में निर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्वा चंद्रा ने डीएमसीएच में निर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पूर्ण रूप मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा।
Darbhanga News | Darbhanga AIIMS News | एम्स निर्माण के लिए दोनों जगहों की जमीनों के निरीक्षण के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्वा चंद्रा ने बताया
डीएमसीएच में निरीक्षण के बाद उन्होंने एम्स निर्माण स्थल शोभन बाईपास की जमीन का निरीक्षण करने के बाद डीएमसीएच परिसर के जमीन का भी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने मुआयना किया। एम्स निर्माण के लिए दोनों जगहों की जमीनों के निरीक्षण के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्वा चंद्रा ने बताया कि उन्होंने दोनों स्थल का निरीक्षण कर लिया है। वे रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौपेंगे इस बाद सरकार निर्णय लेगी की एम्स के निर्माण कहां हो इस फैसला लिया जाएगा।
Darbhanga News | Darbhanga AIIMS News | दरभंगा एम्स निर्माण की घोषणा होते ही सरकार ने यहां डायरेक्टर भी बहाल कर दी
बतादें की दरभंगा एम्स निर्माण की घोषणा होते ही सरकार ने यहां डायरेक्टर भी बहाल कर दी गई। वहीं डीएमडीएच वाली भूमि बिहार की सरकार ने केंद्र की सरकार को हस्तगत करा चुकी थी। लेकिन शोभन बाईपास की जमीन का मामला अभी लटका हुआ है। लेकिन आज एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थ्य अपूर्वा चंद्रा के निरीक्षण के बाद अब डीएमसीएच में एम्स निर्माण को संभावना जग गई है।
Darbhanga News | Darbhanga AIIMS News | दरभंगा में एम्स निर्माण को लगातार राजनीति हो रही है
दरभंगा में एम्स निर्माण को लगातार राजनीति हो रही है। बतादें की बिहार सरकार ने पहले डीएमसीएच परिसर एम्स निर्माण का फैसला लिया था। लेकिन बाद सरकार बदली और एम्स निर्माण का स्थल बदलकर नीतीश कुमार शोभन बाईपास में एम्स निर्माण कराने का फैसला लिया। इस फैसला के बाद भी काफी राजनीति हुई जिसमें दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर भूख हड़ताल पर बैठ गए थे जिसमें कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी इस भूख हड़ताल में शामिल हुए थे।